परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special)

Tripoto
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) by Rishabh Bharawa

'तेलंगाना' राज्य भारत का 29वां राज्य हैं जो कि आज ही के दिन 2014 मे यानी 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर एक अलग राज्य कहलाया। यहाँ तेलगु भाषा सबसे ज्यादा प्रचलित हैं इसीलिए इस 'तेलगूभाषियों की भूमि ' भी बोला जाता हैं। 

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

वैसे तो तेलंगाना मे पर्यटकों के लिए काफी कुछ घूमने को हैं ,पर मुख्य रूप से 'हैदराबाद' और 'मेडक' ने राज्य मे बाहर से आने वाले पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया हैं और ऐसा होगा क्यों नहीं क्योकि यहाँ आप कही तो बर्फ मे खेल सकते हैं ,कही विचित्र प्रकार की गाड़िया देख सकते हैं ,कही फिल्मों के बनने की हर एक प्रक्रिया को समझ सकते हैं तो कही ऊँची ऊँची खतरनाक वाटर स्लाइड्स का मजा ले सकते हैं। और हां ,आपको अगर वीज़ा लेने मे तकलीफ हो रही हैं तो भगवान के पास वीज़ा की अर्जी भी लगा सकते हैं।

चलते हैं तेलंगाना के कुछ प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों की सेर पर -

1. यहाँ हुई हैं चेन्नई एक्सप्रेस ,बाहुबली ,डर्टी पिक्चर जैसी कई बड़ी फिल्मो की शूटिंग :

हैदराबाद से 25 किमी दूर स्थित हैं -रामोजी फिल्म सिटी ,जो कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी हैं।हैदराबाद की यह अकेली ऐसी जगह हैं जो अकेले ही अपने दम पर हर साल लाखो पर्यटकों को हैदराबाद आने पर मजबूर कर ही देती हैं। यहाँ हर एक उम्र के पर्यटकों के लिए मनोरंजन के इतने साधन हैं कि हर चीज को इस लेख मे कवर करना ही मुश्किल हैं। फिल्मो की शूटिंग के लिए यहाँ नकली लंदन स्ट्रीट, हॉलीवुड साइनेज, जापानी उद्यान, नकली एयरपोर्ट ,नकली रेलवे स्टेशन ,नकली जेल ,नकली महल ,अस्पताल आदि जैसी कई चीजे मौजूद हैं। बाहुबली फिल्म का सेट भी यहाँ आम दर्शकों के लिए खोला गया था। फिल्मसिटी के अलावा यह एक थीम पार्क भी हैं जिसमे कई ऊँची ऊँची राइड्स भी मौजूद हैं। यह फिल्म सिटी कई जोन मे बटी हुई मान सकते हैं। जिसमे मूवी मैजिक पार्क,किड्स पार्क ,एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क ,यूरेका ,मैजिक शो ,बटरफ्लाई पार्क ,लाइव शो आदि इसके भाग हैं। कई तरह के शो यहाँ अलग अलग समय पर चलाये जाते हैं जिनमे फिल्म बनने की सारी प्रोसेस बताई जाती हैं।इसकी हर एक चीज का आनंद एक दिन मे नहीं लिया जा सकता हैं।इसे भारत के डिज़्नीलैंड की तरह देखा जा सकता हैं। परिवार के साथ मौज मस्ती करने की इस से बढ़िया जगह कोई हो ही नहीं सकती।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 1/13 by Rishabh Bharawa
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 2/13 by Rishabh Bharawa

2. यहाँ देखे कोरोना कार ,सैंडविच कार ,फुटबॉल कार :

अभी आप फिल्म सिटी की मौज मस्ती भूलेंगे नहीं कि हैदराबाद शहर का यह विचित्र म्यूज़ियम देखकर आप हैरत मे पड़ जायेंगे।इस जगह का नाम है -सुधा कार म्यूज़ियम। यह संग्राहलय विचित्र आकर की गाड़ियों , बाइक्स और साइकल्स का एक कलेक्शन हैं।यह गाड़ियां कूड़े से आवश्यक सामान एकत्रित करके बनायीं जाती हैं। यहाँ करीब 45 अलग अलग आकर की गाड़िया मौजूद हैं। जिनमे हेलमेट ,शिवलिंग ,कंप्यूटर ,कोरोना वायरस ,बर्गर ,सोफा ,जूता ,फुटबॉल जैसी कई आकार की गाड़ियां मुख्य हैं।सभी कार को इस म्यूज़ियम के मालिक सुधाकर जी ने अपने हाथो से बनाया हैं। ये गाड़ियां दर्शकों के लिए धीमी गति से सड़क पर चलायी भी जाती हैं।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 3/13 by Rishabh Bharawa
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 4/13 by Rishabh Bharawa
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 5/13 by Rishabh Bharawa

3.वीज़ा लेने मे अड़चन आ रही है तो जाए वीज़ा बालाजी के मंदिर :

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले मे स्थित चिल्कुर बालाजी मंदिर के बारे मे कहा जाता हैं कि अगर आपको वीज़ा लेने मे अड़चने आ रही हो तो यहाँ आकर प्रार्थना और 108 परिक्रमा करने के बाद देखो कैसे फटाफट वीज़ा मिलता हैं।हफ्ते मे तीन दिन खुलने वाला बालाजी का यह मंदिर किसी भी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करता हैं इसीलिए यहाँ कोई दान पात्र भी नहीं हैं।यह मंदिर उस्मान सागर झील के पास स्थित है।इस मंदिर के चारो तरफ़ हरे-भरे जंगल होने के कारण यात्री हर साल हजारों की संख्या में आते है और यहा आने के बाद ध्यान लगाते है। खुद को शांत रखने के लिए, मन को एकांत देने लिए यह जगह सबसे उचित है। यहाँ आने के लिए हैदराबाद से कई साधन मिल जाते हैं क्योकि हैदराबाद से इसकी दूरी करीब 30 किमी ही हैं।

4. खूबसूरत प्राकृतिक पत्थरो के कारण प्रसिद्द है यह जगह :

मेडक शहर मे इडुपालया दुर्गा भवानी गुडी नाम से एक प्रसिद्ध तीर्थ हैं जहाँ दिखाई देने वाले बड़े बड़े पत्थर और चट्टानें इस जगह को प्राकृतिक रूप से खूबसूरत बनाती हैं। जिसकी वजह से यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक दर्शन करने आते है।दूसरी प्रसिद्द चीज यहाँ के त्यौहार हैं जिनका आयोजन यहाँ के आस पास के राज्यों मे भी लोकप्रिय हैं। मेडक के पास मे ही कई प्रसिद्द मंदिर ,झीले और अभ्यारण भी हैं जिनका पर्यटकों मे अपना अपना महत्व हैं।यह जगह हैदराबाद से 150 किमी दूर हैं और कई आवागमन के पब्लिक साधन आपको यहाँ के लिए आसानी से मिल जायेंगे।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 6/13 by Rishabh Bharawa

5.यहाँ मौजूद हैं सबसे बड़ी मक्का मस्जिद : हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद हैं। 1617 में इसे सुल्तान मुहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा बनाया गया था परन्तु 1694 में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा इसे पूर्ण रूप दिया गया था।यहाँ के विशाल प्रार्थना कक्ष मे एक साथ 10000 से अधिक लोग इबादत कर सकते है।यह मस्जिद भारत की प्रमुख हेरिटेज साइट्स में से एक है जो कि चारमीनार के पास ही स्थित हैं। इसकी खूबसूरती और वास्तु कला अपने आप मे अनोखी।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 7/13 by Rishabh Bharawa

6. यहाँ मौजूद हैं 'हार्ट ऑफ़ द वर्ल्ड' :

हैदराबाद के दिल मे बसी दिल के आकार की हुसैन सागर झील को कौन नहीं जानता हैं। यह झील, जल क्रीड़ा का एक केंद्र है, जिसमें पैरासेलिंग, कयाकिंग, पैडल बोट की सवारी, जेट स्कीइंग, नौकायान और लक्ज़री क्रूज़ की सवारी शामिल हैं।इस झील का मुख्य आकर्षण एक अखंड बुद्ध प्रतिमा है जो झील के केंद्र में स्थित है।इसके पास तीन पार्क- इंदिरा पार्क, संजीवैया पार्क और लुम्बिनी पार्क भी स्थित हैं ,जिसमे लुम्बिनी पार्क पर्यटकों को अच्छा खासा लुभाता हैं। यहाँ लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित किया जाता हैं जिसमे हैदराबाद का इतिहास बताया जाता हैं। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा इसे ‘हार्ट ऑफ़ द वर्ल्ड’ घोषित किया गया हैं।महानगर के बीचोबीच अगर आपको लक्जरी क्रूज के धूम धड़ाके ,नाच गान और कोल्ड ड्रिंक्स की फीलिंग लेनी हो तो यह जगह आपको अवश्य याद रहेगी।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 8/13 by Rishabh Bharawa
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 9/13 by Rishabh Bharawa

7. हैदराबाद की शान और पहचान चारमीनार :

चारमीनार हैदराबाद के सबसे मुख्य एवं व्यस्ततम इलाके के बीचोबीच बनी एक स्मारक एवं मस्जिद हैं। इसके चार मीनार (towers) इस्लाम धर्म के चार खलीफाओं के प्रतीक हैं।इसके ऊपरी मंजिल पर एक मस्जिद बनी हुई हैं जहा जाने के लिए 149 सीढिया चढ़नी होती हैं। इसके एक तरफ लाड बाजार एवं दूसरी ओर मक्का मस्जिद हैं। लाड बाजार शॉपिंग के लिए सबसे अच्छा और सस्ता बाजार हैं जहाँ मोतियों के आभूषण और साड़िया सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते हैं। मुस्लिम शैली के प्रतीक इस मीनार मे चारो दिशाओ मे चार बड़े बड़े दरवाजे हैं। इसकी खूबसूरती के कारण इसको देखने हर साल कई पर्यटक यहाँ आते हैं।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 10/13 by Rishabh Bharawa

8. हैदराबाद के अन्य पर्यटक स्थल :

देखा जाए तो हैदराबाद के पर्यटक स्थलों की लिस्ट काफी लम्बी हैं और इस से बड़ी बात ये हैं कि ये सभी पर्यटक स्थल अपने आप मे यूनिक हैं। लेख काफी लम्बा ना हो जाए इसीलिए यहाँ के अन्य स्थानों की केवल एक सूची ही यहाँ बनाई है जो इस प्रकार है -

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल : बिरला मंदिर ,श्री लक्ष्मीनरसिम्हा स्वामी मंदिर,संघी मस्जिद।

प्रसिद्द स्मारक एवं किले :गोलकुंडा किला ,कुतुब शाही मकबरे

गार्डन एवं वन्य जीव अभ्यारण : NTR गार्डन ,नेहरू जूलॉजिकल पार्क ,इंदिरा पार्क

संग्राहलय :सालार जंग म्यूज़ियम,सिटी संग्रहालय।

फेमेली थीम पार्क : स्नो वर्ल्ड , BM बिरला साइंस पार्क ,बिरला तारामंडल ,वंडरला वाटर पार्क ,जलविहार वाटर पार्क।

Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 11/13 by Rishabh Bharawa
सालार जंग म्यूज़ियम
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 12/13 by Rishabh Bharawa
गोलकुंडा किला
Photo of परिवार के साथ छुट्टिया मनाने के लिए सबसे अच्छा राज्य है तेलंगाना (Telangana Formation Day Special) 13/13 by Rishabh Bharawa
बिरला मंदिर

तो अब अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चो और परिवार के साथ वक़्त बिताने के लिए हैदराबाद मे काफी कुछ हैं और सबसे अच्छी बात यह हैं कि पुरे तेलंगाना राज्य के अधिकतर प्रसिद्द स्थान तो हैदराबाद मे ही स्थित हैं इसीलिए इस जगह की यात्रा काफी सस्ती भी साबित होती हैं।

photo source:wikipedia

-ऋषभ भरावा (लेखक ,पुस्तक :चलो चले कैलाश)

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Day 1