कुछ वक्त पहले मेरा भाई और उसके साथ 9 लोग गोवा घूम कर आए | दोपहर ढाई बजे जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट मिली, जिसने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर उतारा | 4 घंटे बाद बंबई से फ्लाइट निकली और 9 लोगों का जत्था गोवा पहुँच गया |
होटल पहुँच कर मुँह-हाथ धोने के बाद ये लोग कुछ देर बीच पर घूम ही रहे थे, कि तीन लोगों का एक ग्रुप इनके पास आया | तीनों गोवा के लोग ही लग रहे थे | तीनों ने भाई के दोस्तों से पूछा :
"कुछ चाहिए?",
"क्या मिलेगा?" दोस्तों ने जानना चाहा ;
"सबकुछ मिलेगा |"
"सबकुछ मतलब?"
"नशे-पत्ते से लेके फुल नाइट फन, सब मिलेगा"
का एक ही मतलब होता है, जो भाई के साथ घूमते कई डिस्ट्रीब्यूटर समझ गये थे, और आगे जा चुके थे पर कुछ मौजी लोग रुक गये और उन तीनों से बात करने लगे |
तीनों उन्हें साउथ गोवा के एक क्लब में ले गए, और क्लब में नाचती कुछ लड़कियाँ दिखाई और जाकर उनसे बात करने को कहा |
दोस्तों ने एक नाचती लड़की से जाकर बात की | लड़की ने उन्हें फुल नाइट फन की कीमत बताई और 'चार्ज' देने की बात करी | दोस्तों ने लड़की के बताए व्यक्ति को "चार्ज" संभाला दिया | ''चार्ज'' लगभग 20 हज़ार रुपये की कीमत का था |
चार्ज देने के बाद लड़की ने कहा कि वो 5 मिनट में क्लब के अंदर वाले बाथरूम में कपड़े बदल कर आ रही है |
5 मिनट के 50 मिनट हो गये | ना वो लड़की वापिस दिखी, ना ही वो गोवा के तीन लोग, ना ही वो आदमी जिसे लड़की ने ''चार्ज'' देने को था |
क्लब के बंद होते वक़्त उसमें सिर्फ़ कुछ ही लोग बैठे थे, जिनमें से कुछ ऐसे भी थे, जो बैठे-बिठाए 20 हज़ार रुपये गवाँ चुके थे |
मगर गोवा में बीयर ₹40 की मिलती है तो उन्हें ज़्यादा दुख नहीं हुआ | पैसों की ठगी के हादसे के बाद के 4 दिन उन्होनें अपने गमों को सस्ती बीयर में डुबा दिया|
याद रहे
गोवा जाने वाले लोगों को मस्ती से मतलब होता है। ये मस्ती तीन तरह से मिल सकती है : ड्रग्स, देह व्यापार और जुआ।
जुए यानी गैंबलिंग के लिए गोवा में बढ़िया क्लब्स और कैसिनो हैं जहाँ आपसे कोई सीधे-सीधे ठगी नहीं कर सकता। यहाँ तो आप खेलों में हार कर ही अपना पैसा गंवा सकते हैं।
मगर बाकी दो यानी ड्रग्स और देह व्यापार कानूनी जुर्म तो है ही, साथ ही समाज भी इन्हें बुरा मानता है। इसलिए इन दोनों 'मस्तियों' का लेन-देन छुप कर किया जाता है। जब किसी चीज़ के लिए छुप कर पैसा दिया जाता है, तो ठगी होने पर पीड़ित पुलिस या समाज के पास मदद के लिए नहीं जा सकता।
तो ऐसे में ठगी से बचने के लिए सही रहेगा कि आप नैतिक रूप से सही राह पर चलें और अवैध ड्रग्स और देह व्यापार में उलझने से दूर रहें। क्योंकि अगर कोई चोट हो गयी तो आपका दुःख सुनने वाला आपके साथियों के अलावा कोई नहीं होगा।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
आप भी अपनी यात्रा के किस्से और अनुभव Tripoto पर बाँट सकते हैं। अपने सफरनामें लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।