कोरोना में सफर, पाँचवी किश्त...

Tripoto
Day 1

कोरोना में सफर...
पाँचवी किश्त...
चौथी किश्त में आपने पढ़ा कि सज्जनगढ़ मानसून फोर्ट ओर सज्जनगढ़ के जंगल के बारे में...
अब आगे...
पहाड़ो की चढ़ाई, किले के दर्शन, शहर का पेनोरमा व्यू, यह सब देखने से जी नही भर रहा था, लेकिन समय अपनी रफ्तार से चल रहा था, इसलिए लौट आया पहाड़ो की तलहटी में..
इन पहाड़ो की तलहटी में 1310 करोड़ की लागत से एक बायोलॉजिकल पार्क राजस्थान सरकार ने बनाया है..
पहाड़ो की गोद मे बसा यह पार्क बेहद खूबसूरत दिखाई देता है,जंगली जानवरो के लिए इसमे विशाल बाड़े बने है, यह बाड़े चिड़ियाघर के पिंजरे से कई गुना बेहतर और जानवरों के वातावरण के अनुसार है...

अगर आप बच्चो के साथ उदयपुर में है तो यहाँ उनको ला सकते है, उनको पार्क दिखा सकते है..
लेकिन साथ मे यह भी बताएगा कि हमने इनसे इनके जंगल छीनकर इनको पार्को ओर पिंजरों में कैद कर दिया है...

इस पार्क में, बाघ,पैंथर,गिर शेर,अफ्रीकन शेर ओर कई अन्य जानवर है..
मुझे तो प्रकति यहाँ खिंच लाई ,जानवरो को बाड़ों में देखकर अजीब सा ही लगा...
खैर पार्क बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है...

यहाँ वक्त बिताकर चल पड़ा वापिस शहर की ओर...
शहर में अगला पड़ाव था,फतेह सागर के किनारे बनाया गया महाराणा प्रताप मेमोरियल स्मारक यहाँ एक पार्क है उसमे महाराणा प्रताप, भीखू भील जो महाराणा प्रताप का मित्र और उनका सहयोगी था, दानवीर भामाशाह ओर उनके अन्य नायकों की प्रतिमाएं लगी है..
म्यूजियम में पेंटिग से मेवाड़ राज्य की महत्वपूर्ण घटनाओ को ऐसे उकेरा गया है जैसे वो आपके सामने घट रही हो, इसमे मुख्य रूप से महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं तो है ही साथ मे अपने पुत्र का बलिदान देकर राजकुमार उदयसिंह को बचाती पन्ना धाय माँ का चित्र भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है..
जौहर को जाती वीरांगनाओं का नेतृत्व करती माँ पदमिनी का चित्र जिस बारीके से उकेरा गया है वो आपको अनायास ही इतिहास के उस दौर में ले जाएगा...
कहने को मात्र यह साधारण चित्र है, लेकिन अगर कोई इतिहास का बोध लेकर यहाँ आता है तो उसके लिए यह जगह एक क्लासरूम की तरह है...

इसके अलावा चितोड़गढ़ ओर कुंभलगढ किले का मॉडल भी बारीकी से बनाया है,जिसे देखने के बाद आपकी अगली यात्रा की सूची में यह स्थान हो...

अब पार्क बंद होने का समय हो रहा था..
इसलिए में फतेह सागर के किनारे लौट आया..
सूर्यास्त होने को है और फतहसागर उसकी ख़ूबसूरती में नाह रही है ...
आगे अगली कड़ी में....

Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal
Photo of SajjanGarh Biological Park by shivlal