पहाडों की रानी मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने मसूरी में माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के बीच 2.74 किलोमीटर लंबी दो लेन की सुरंग को मंजूरी दे दी है। इस सुरंग को बनाने पर करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी देके हुए कहा कि एनएच 707ए पर मसूरी के माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी तक 2.74 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
मसूरी गाइडः सबके पसंदीदा हिल स्टेशन की सारी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके लिए आभार जताते हुए कहा कि सुरंग बनने से इस पहाड़ी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार और सुविधा होगी। उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से सुरंग बनाने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने इसके डीपीआर के लिए कंसल्टेंट कंपनी भी तय कर दी है।
इस सुरंग का निर्माण माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के बीच हाथी पांव के लिए निकलने वाली सड़क के जंक्शन से करीब एक किलोमीटर आगे से होगा। यहां से यह सीधे मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के पास निकलेगी। इससे लोगों को शहर के जाम वाले इलाकों में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गर्मी के दौरान जब यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं तो यहां उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। दो साल पहले तो यहां कई किलोमीटर लंबी जाम लगने से लोगों को काफी परेशाली झेलनी पड़ी थी। अब इस सुरंग के बन जाने से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी। इस सुरंग के बनने से सिर्फ मसूरी के लोगों को ही नहीं, बल्कि घनोल्टी, टिहरी और उत्तरकाशी की ओर जाने वाले पर्यटकों को भी आसानी होगी।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।