प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ

Tripoto
Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma

क्या आपने कभी सोचा है कि आपको किसी एक ऐसी जगह छुट्टियाँ बिताने का मौका मिले जो प्रकृति के बीचों बीच हो जहाँ शुद्ध हवा हो, नदी हो, पहाड़ हो, सुबह-सुबह नदी के किनारे योग करने का मौका मिले, वाटरफॉल के किनारे कैम्पिंग करने को मिले तो हम बता रहे हैं एक ऐसा ही इको-विलेज जिसका नाम है 'नेचर केयर विलेज' जो कि उत्तराखंड में योगनगरी ऋषिकेश के पास है..यहाँ आप योग सीख सकते हैंऔर  कैम्पिंग कर सकते हैं..
यकीन मानिए आपके लिए यह एक बेहतरीन ट्रिप साबित हो सकती है..

Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma
Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma
Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma
Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma
Photo of प्रकृति के गोद में बसा एक इको-विलेज जहाँ योग और ध्यान के साथ मना सकते हैं बेहतरीन छुट्टियाँ by Rakesh kumar Varma

रिजार्ट के बारे में- योगनगरी ऋषिकेश देश विदेश में अपने योग और कैम्पिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है| यहाँ एक से बढ़कर एक प्रापर्टीज, कैम्प साइट्स और रिजार्ट हैं उन्हीं में से एक प्रापर्टी है 'नेचर केयर विलेज' जो छुट्टियाँ बिताने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है.. |

स्टे के बारे में-
- इस 'नेचर केयर विलेज' में ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर एक डीलक्स रूम की सुविधा है |
- पेट्स साथ में लाने की अनुमति नहीं है |
- इस रिजार्ट में आकर ऐसा लगेगा जैसे कि हम प्रकृति की गोद में हैं।

विशेष अनुभव-
(1)प्रकृति के बीच रहने के साथ-साथ योग और ध्यान का अवसर-
- सुबह उठने के बाद वातावरण की ताजगी, पहाड़ों से आती ठंडी ठंडी हवा और योगाभ्यास आपको ताजगी से भर देगा |
- ध्यान की कक्षाएं (प्रोफेशनल्स के गाइडेंस में) होंगीं और यहाँ के फार्म में उगी हुयी ताजी सब्जियों से बना भोजन बिल्कुल घर जैसा स्वाद देगा |
- कंक्रीट के जंगलों और शहरी भीड़भाड़ से दूर प्रकृति की गोद में बैठकर प्रकृति की ताजगी का एहसास |

(2) वाटरफॉल हाइक-
- यहाँ नीर गड्डू वाटरफॉल है जहाँ जंगल के रास्तों से होते हुए ट्रैक करके जाया जा सकता है | मानसून में तो इस ट्रैक का अलग ही मजा आता है | मानसून में बारिश की हल्की हल्की बूंदों के बीच जब आप ट्रैक करेंगे तो एक अलग ही एहसास का अनुभव होगा आपको |
- ट्रैकिंग का यह हिस्सा नेशनल पार्क में से होकर जाता है जिसका एक अलग ही रोमांच है |
- यहाँ आप झरनों के नीचे नहाने का भी अनुभव ले सकते हैं|

(3) कभी न भूलने वाला अनुभव -
- यहाँ आयुर्वेदिक वनस्पतियों और मसालों के बारे में आप जान सकते हैं साथ ही यहाँ खुद से चुनी हुई वनस्पतियों से हर्बल टी का आनंद ले सकते हैं |
- रात्रि में बोनफायर का मज़ा ले सकते हैं जहाँ आपको नए दोस्त बनाने के अवसर मिलेंगे |

बुकिंग क्यों करें -
- आसान और फ्लेक्सिबल बुकिंग
- यहाँ आपको रिशेड्यूलिंग का मौका मिलता है.. अगर आप बुकिंग की तारीख को बदलना चाहते हैं तो बस 72 घंटे पहले सूचित कर दें और अगले तीन महीनों के अंदर आप कोई भी एक तारीख बुकिंग के लिए चुन सकते हैं |
- अफोर्डेबल कीमत
- प्रकृति की गोद में रहने का अनुभव लेना हो, मानसून में ट्रैकिंग का मजा लेने के साथ-साथ योग और ध्यान की सहायता से आंतरिक सुकून की तलाश में हो तो..|

कैसे पहुंचे-

सड़क मार्ग द्वारा- यह 'नेचर केयर विलेज' सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से 224 किमी और देहरादून से 34 किमी की दूरी पर है |
हवाई मार्ग द्वारा- यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा जौलीग्रान्ट हवाई अड्डा है जो कि 16 किमी दूर है जहाँ से आप 30 मिनट में यहाँ पहुँच सकते हैं |
ट्रेन द्वारा- नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार है जोकि यहाँ से 20 किमी की दूरी पर है |
बस द्वारा- नजदीकी बस स्टैंड है हरिद्वार बस स्टैंड (23 किमी) और नेपाली बस स्टैंड (10 किमी) जहाँ से क्रमशः 40 मिनट और 15 मिनट लगते हैं इस 'नेचर केयर विलेज' तक पहुँचने में.. |

ट्रिपोटो ट्रिप-
-मानसून में इस विलेज का अनुभव लें | मानसून में यहाँ छुट्टियाँ बिताना अलग ही एहसास देगा.. |
- मानसून में यहाँ जंगल के रास्ते वाटरफॉल की ट्रैकिंग करें.. |

बुकिंग के लिए यहाँ 👉 https://tinyurl.com/4sfps4an क्लिक करें...

Further Reads