इन कमरों से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे, हर टाइप के घुमक्कड़ के लिए हैं ये!

Tripoto
Photo of इन कमरों से दिखाई देते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत नजारे, हर टाइप के घुमक्कड़ के लिए हैं ये! by Musafir Rishabh

कुछ जगहें ऐसी होती हैं जो हमारे जेहन में हमेशा चिपकी रहती हैं। ऐसा घूमते हुए अच्छे या बुरे अनुभव के कारण हो सकता है। मैं काफी समय से यात्रा कर रही हूं लेकिन भारतीय घुमक्कड़ के रूप में मैंने अभी घूमना शुरू किया है। यानी कि मैं पहले विदेशों में घूमा करती थी लेकिन 5 सालों से मैं भारत में घूम रही हूं। इतने साल घूमने के बाद कई जगहों की यादें अब पूरी तरह से साफ नहीं रह गई है। इनमें कुछ जगहें हैं जिनकी यादें जेहन में चिपकी हुई हैं जो कभी नहीं भुलाई जाएगी। इन जगहों के शानदार नजारे और यादगार अनुभव की वजह से ये जगहें आज भी अच्छे-से याद हैं। इनमें से ज्यादातर जगहें वो हैं, जहाँ मैं ठहरी थी। इन जगहों से दिखने वाले लुभावने दृश्य किसी का मन मोह लेंगे। हम सभी ऐसी ही खूबसूरत नजारे और अनुभवों के लिए यात्रा करते हैं। मैं आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रही हूं। जहाँ ठहरकर आप अपने सफर को यादगार और शानदार बना सकते हैं।

1. रेगिस्तान के बीच में कहीं

कोलंबिया में एक पुरानी पुरानी परंपरा है कि 1 जनवरी को स्थानीय लोग इस उम्मीद में एक खाली सूटकेस के साथ घूमते हैं कि उनका पूरा साल यात्रा करते हुए बीतेगा। मैंने इस बात को सीरियसली ले लिया और 1 जनवरी 2015 को जैसलमेर पहुँच गई। मैंने यहाँ ऐसे लोगों के साथ ट्रैवलिंग की, जिनको मैं जानती तक नहीं थी।

Photo of जैसलमेर, Rajasthan, India by Musafir Rishabh

मैं थार रेगिस्तान में प्रिंस डेजर्ट कैंप में ठहरी जो रेगिस्तान के बीच में कहीं था। शाम को हमने राजस्थानी फेल्क साॅन्ग और डांस देखा। जिसके बाद हमने दाल बाटी चूरमा, केरी सांगरी और गट्टी की सब्जी के साथ राजस्थान के पारंपरिक फूड का स्वाद लिया। हम भारत के सबसे खूबसूरत सनसेट को देखने के लिए रेत के टीले पर पहुँच गए। रात को हम आर्ट और सिनेमा की बात करते हुए खूबसूरत तारों से भरे आसमां को देखते हुए सो गए।

2. दुनिया की सबसे ऊँची जगह

Photo of भीमताल, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

अगस्त 2017 में मैंने उत्तराखंड पर टिक किया, ये मेरा घूमने वाला 12वाँ भारतीय राज्य था। मैं हमेशा लोगों को नैनीताल की बजाय पास में ही भीमताल जाने का सुझाव देती हूं। नैनीताल से 30 मिनट की ड्राइव करने पर आप भीमताल पहुँच जाएंगे। ये हिल स्टेशन बेहद शांत और सुकून वाला है। अगर आप भीमताल आते हैं तो आपको फर्न हिलसाइड रिजॉर्ट में रूकना चाहिए। मुझे इस जगह से प्यार है। इस रिजाॅर्ट के कमरे से भीमताल शानदार नजारा दिखाई देता है। ये रिजाॅर्ट पहाड़ी की ऊँचाई पर है इसलिए यहाँ से लगता है कि हम बादलों के बीच हैं और ऊपर से धरती को देख रहे हैं। तारों से भरे आसमां को देखना आपकी रात को शानदार बना देंगे। आप सुबह-सुबह देवदार के पेड़ों के बीच टहर सकते हैं। आप यहाँ पूल के मजे भी ले सकते हैं।

3. टाइगर रिजर्व के अंदर

मार्च 2016 में मैंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की पैदल यात्रा रेनी पानी जंगल लाॅज के माध्यम से की। दिन में हम जंगल मे जानवरों को देखने के लिए जाते हैं और रात में फाॅरेस्ट ऑफिस के टेंट में रहते थे। हमें रात में बाहर निकलना मना था लेकिन मैं एक दिन बाहर निकली। कुछ आगे बढ़ी तो एक मशाल लेकर तैनात शख्स ने वापस लौट दिया।

Photo of सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व, मढ़ई, Suplai, Madhya Pradesh, India by Musafir Rishabh

हमने दो दिनों में लगभग 21 किमी. की पैदल यात्रा की। यहाँ का डिनर बेहद लजीज था। आसमां में हजारों तारे टिमटिम हो रहे थे और उनको देखते हुए हम शराब और कबाब का मजा ले रहे थे। जब हम यहाँ से चले गए तो ये कैंप भी यहाँ से हटा लिया गया।

4. झोपड़ी

Photo of अण्डमान, Andaman and Nicobar Islands by Musafir Rishabh

मैंने 2018 में अंडमान में स्कूबा का ओपन डाइव कोर्स किया था। इस कोर्स में 8 ग्रैंडस है। अपने बजट को बनाए रखने के लिए मैं एक सस्ती-सी जगह पर ठहरी जो एक झोपड़ी थी। ज्यादातर गोताखोर बजट वाली जगह पर रखते हैं। चिकन हट्स एक शानदार जगह है लेकिन उनके लिए नहीं जिनको बड़े और सुविधाओं वाली जगह पर रहने की आदत है। यहाँ 400 रुपए में आपको गद्दे, तकिया, टेबल फैन, सोलर लैंप, मच्छरदानी और ए-फ्रेम की झोपड़ी मिलती है। इसमें बाथरूम, वाॅशरूम और वाॅश बेसिन भी होता है। मैंने जाने कितने विदेशियों को इन झोपड़ियों में मस्ती करते हुए देखा है।

5. गंगा किनारे

फरवरी 2018 में मैंने अपनी ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करने का फैसला किया। इस यात्रा के दौरान में हरिद्वार भी गया। मैं यहाँ एक हवेली जैसे होटल में ठहरा, देवनदी। ये होटल कभी नेपानी रानी का हाॅलिडे वाला घर था जो बाद में फेमस रामायण टीवी सीरियल रामानंद सागर भी छुट्टियों के दौरान यहाँ ठहरते थे। ये हवेली होटल से ज्यादा घर की तरह थी। जिसके पीछे गंगा नदी बह रही है और होटल का खुद का एक प्राइवेट घाट था। शाम को मैं गंगा आरती में शामिल हुई और खूबसूरत नजारों को देखते हुए इस प्राइवेट घाट पर खाना खाती थी।

6. कोई छुट्टी नहीं

जब आप 9 से 5 की डेस्क की नौकरी कर रहे हों तो आपके पास कुछ भी करने के लिए वक्त नहीं होता है। 2016 में महाराष्ट्र के कोंकण में सोलो ट्रेवल करते हुए गणपतिपुले के ब्लू ओशियन रिजाॅर्ट एंड स्पाॅ में पहली बार ठहरने का मौका मिला।

Photo of गणपतीपुळे, Maharashtra, India by Musafir Rishabh

रिजाॅर्ट से मालगुंड बीच पर पहुँचना बेहद आसान था। ये बीच महाराष्ट्र के सबसे सुंदर बीचों में से एक है। एक सुबह मैंने समुद्र में तीन डाॅल्फिन को कूदते हुए देखा। शाम का समय मैंने अपने पैर की मालिश के लिए बुक किया था। मुझे यहाँ साफ-साफ समुद्र की लहरों की आवजा सुनाई दे रही थी। ट्रॉपिकल गाॅर्डन व्यू विला के पीछे बोगनविलस, चीकू और सेब के बागान थे। यहाँ मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं थी। घूमते हुए खुद को रिचार्ज करने के लिए सबसे सही जगह ऐसी ही होती है, बाहरी दुनिया से दूर।

7. एक वाइनयार्ड पर

मैं भारत की शराब की राजधानी नासिक का धन्यवाद करती हूं हालांकि सुला ने इंडियंस वाइन्स का गेम बदल दिया है। उनका व्यावसायीकरण अब उनके खिलाफ ही काम कर रहा है। मैं यॉर्क या सोमा वाइनयार्ड पसंद करती हूं। सुला के एक किलोमीटर के भीतर ही दोनों जगह हैं जहाँ बेहद शानदार वाइन बनती है।

सितंबर 2018 में हम मुंबई से नासिक पहुँचे और सोमा वाइन विलेज में रुके। यहाँ से सह्याद्री की पहाड़ियों और गंगापुर लेक का शानदार नजारा दिखाई देता है। हमारा रूम वाइनयार्ड के नजारे और पूल के दृश्य के लिए खुला था। हमने यहाँ पर अपनी शामें शराब की बोतलों के साथ गुजारी और शानदार वाइन का स्वाद लिया।

8. बैकवाटर

Photo of पूवर नूहू वलियुल्लाह दरगा, Poovar Island Beach Road, Poovar, Kerala, India by Musafir Rishabh

पूवर की छुटिटयों के रूप में मैंने खुद को एक गिफ्ट दिया था। ये बेहतरीन अनुभव था खुद का प्यार करना सबसे बेहतरीन अनुभव है। 2017 में हम केरेल की रोड ट्रिप पर थे जिसमें मेरा आखिरी पड़ाव पूवर था। पूवर केरल और अरब सागर के छोटे-से द्वीप पर स्थित है। यहाँ हम इस्ट्यूरी आईलैंड रिजॉर्ट में रुके थे। यहाँ सब कुछ लाजवाब और यादगार था, चांदनी रात में पूल में स्विमिंग करने से लेकर रेस्तरां का बुफे तक। हम उनके प्राइवेट बीच पर टहलने गए, उसके बाद मालिश हुई। जिसक बाद हमें स्पीड बोट से कार पार्किंग तक ले जाया गया। शहर की बिजी जिंदगी से दूर ये कुछ पल यादगार थे।

9. खूबसूरत नजारे को कमाओ

मैंने अपनी दिल की बात सुनते हुए 2018 में नोंगरियाट के डबल डेकर रूट ब्रिज पर रहने के लिए हाँ कर दिया था। ये अनुभव मेरे काफी शानदार रहा। 3500 कदम चलने के बाद हम चार्ली गेस्ट हाउस पहुँचे। हमें एक सिंगल बेड और अटैच बाथरूम मिला। यहाँ लाइट कमी थी जिस वजह से हमने कैंडल लाइट डिनर किया। यहाँ का खाना वाकई बेहद शानदार था। ये वेजेटेरियन मील था लेकिन पता नहीं क्यों इसमें पोर्क था। बारिश की सुबह में लाल चा को पीने से तरोताजा हो गए। खूबसूरत नजारों के बीच ठहरना वाकई शानदार अनुभव था।

10. न भूलने वाला पल

Photo of आगरा, Uttar Pradesh, India by Musafir Rishabh

जब मैंने 2007 में फ्रांस की यात्रा की तो मेरे एक फैमिली फ्रेंड्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने ताजमहल देखा है? मैं तब पेरिस में एफिल टावर देखा लेकिन अब मुझे ताजमहल देखना था। जब मैं 2015 में ताजमहल देखने के लिए आगरा गई तो बहुत एक्साइटेड थी। मुझे इस यात्रा में पता चला कि ताज के नजारे वाले होटल में रहने के लिए अपनी जेब में छेद नहीं करना पड़ेगा। रिहायशी घरों के बीच छिपा हुई जगह थी, कमल होटल। यहाँ की छत से ताजमहल का शानदार नजारा दिखाई देता है।

11. दुनिया के लिए खिड़की

मैं धार्मिक हूं शायद इसलिए मुझे धार्मिक शहर पसंद हैं। मुझे लगता है कि किसी जगह की तुलना नहीं की जानी चाहिए। बनारस और ओंकारेश्वर दोनों अपने आप में खास हैं। मैं ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे नर्मदा रिजाॅर्ट में रही। मेरे कमरे से ओंकारेश्वर मंदिर और झूला के नजारा दिखाई दे रहा था। उन दो दिनों में शाम को कानों में मंदिरों की घंटियाँ और संगीत की आवाज सुनाई दी। अगर मेरे पास वक्त ही वक्त होता तो मैं इस जगह पर एक सप्ताह रूकती।

12. भारत के दक्षिणी सिरा का किनारा

Photo of कन्याकुमारी, Tamil Nadu, India by Musafir Rishabh

मार्च 2017 में दक्षिणी केरल में फ्लैश पैकिंग करने के बाद हम कन्याकुमारी गए। कन्याकुमारी अपने मन मोहने वाले नजारों के लिए फेमस है, एक सनसेट और सूर्यादय का व्यू। उस समय लगता है कि ये पल बस रूक जाए और मैं बस देखती रहूं। यहाँ विवेकानंद राॅक मेमोरियल और तिरुवल्लुवर स्टैच्यू भी है। कन्याकुमारी में होटल सी व्यू के कमरे से ये सभी नजारे दिखाई देते हैं। हमने ये नजारे देखे और रात में चमकते तारों के बाद रात गुजारी।

आप मेरे एडवेंचर को मेरे ब्लाॅग www.wannabemaven.com को फाॅलो कर सकते हैं या मुझे सोशल मीडिया पर फाॅलो कर सकते हैंः

फेसबुक: इस लिंक पर क्लिक करें।

इंस्टाग्रामः इस लिंक पर क्लिक करें।

ट्विटरः इस लिंक पर क्लिक करें।

यूट्यूबः इस लिंक पर क्लिक करें।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Weekend Getaways from Jaisalmer,Places to Stay in Jaisalmer,Places to Visit in Jaisalmer,Things to Do in Jaisalmer,Jaisalmer Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Weekend Getaways from Bhimtal,Places to Visit in Bhimtal,Places to Stay in Bhimtal,Things to Do in Bhimtal,Bhimtal Travel Guide,Weekend Getaways from Nainital,Places to Visit in Nainital,Places to Stay in Nainital,Things to Do in Nainital,Nainital Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Places to Visit in Madhya pradesh,Places to Stay in Madhya pradesh,Things to Do in Madhya pradesh,Madhya pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Haridwar,Places to Visit in Haridwar,Places to Stay in Haridwar,Things to Do in Haridwar,Haridwar Travel Guide,Weekend Getaways from Nashik,Places to Visit in Nashik,Places to Stay in Nashik,Things to Do in Nashik,Nashik Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,Weekend Getaways from Poovar,Places to Visit in Poovar,Places to Stay in Poovar,Things to Do in Poovar,Poovar Travel Guide,Weekend Getaways from Thiruvananthapuram,Places to Visit in Thiruvananthapuram,Places to Stay in Thiruvananthapuram,Things to Do in Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Places to Visit in Meghalaya,Places to Stay in Meghalaya,Things to Do in Meghalaya,Meghalaya Travel Guide,Weekend Getaways from Agra,Places to Visit in Agra,Places to Stay in Agra,Things to Do in Agra,Agra Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Kanyakumari,Places to Visit in Kanyakumari,Places to Stay in Kanyakumari,Things to Do in Kanyakumari,Kanyakumari Travel Guide,Places to Visit in Tamil nadu,Places to Stay in Tamil nadu,Things to Do in Tamil nadu,Tamil nadu Travel Guide,Weekend Getaways from Ratnagiri,Places to Visit in Ratnagiri,Places to Stay in Ratnagiri,Things to Do in Ratnagiri,Ratnagiri Travel Guide,