बाबा विश्वनाथ के दरबार से बुलावा

Tripoto
8th Jul 2020
Photo of बाबा विश्वनाथ के दरबार से बुलावा by keshri nandan pandey

बनारस यात्रा - - लॉक डाउन में घर पे रहना हुआ था सबकी तरह ।।
मै घुम्मकड़ प्रजाति का हूं तो मन में कुहुक तो उठती ही है निकल पड़ने को किसी यात्रा पे , खैर वैश्विक महामारी में सावधानी ही सब कुछ है तो मन के कूहुक को थोड़ा संभाला ,
फिर आया सावन का पहला दिन ऐसा लगा बाबा विश्वनाथ बुला रहे हो , तो पूरी सावधानी से गोरखपुर से बाइक चला कर पहुंच गए काशी ।

रास्ता थोड़ा खराब या यूं कहें बहुत ज्यादा खराब है अगर आप आजमगढ़ से होते हुए जाते है तो , खैर महादेव की कृपा से 6 घंटे की नींद  उड़ा के रात में ही चल दिया काशी और एकदम सुबह सावन के पहले दिन बाबा के दरबार में ।।

गंगा स्नान करने के बाद महादेव का जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।।
सारी दुकानें बन्द थी , विशेष सावधानी बरती जा रही थी , भीड़ तो एकदम भी नहीं थी और ये मेरे होश में पहली बार था कि बाबा के दरबार में भीड़ एकदम नहीं थी ।।

बाबा की कृपा सब पे बनी रहे और दुनिया इस वैश्विक महामारी से निपटने में कामयाब हो 🙏

हर हर महादेव🙏🏻🙏🏻

Photo of Banaras by keshri nandan pandey
Photo of Banaras by keshri nandan pandey
Photo of Banaras by keshri nandan pandey
Photo of Banaras by keshri nandan pandey

Further Reads