शिलॉन्ग ( capital of Meghalay )
सुबह नित्य क्रिया कर 11 बजे हम शिलॉन्ग के लिए निकलें paltan bazar से टैक्सी लेनी थीं ।
यहां कोई टैक्सी न ले या पहले रेट फिक्स कर ले बस से 10, 20 रुपये में ले जाते हैं उनका 200 चार्ज करते है ।
Platn bazar से हमनें शेयर टेक्सी ली swifft 400 पर परसन बाकी बोलोरो , जीप जर्नल 300 चार्ज करते हैं।
तो टेक्सी में 4 व्यक्ति और ड्राइवर से साथ 5 बड़े आराम से
शिलॉन्ग 4 बजे पहुंच गए । यहां होटल का ऑनलाइन प्राइज़ समझ नहीं आ रहा था तो हमनें मैनवली ली सस्ते में वहाँ हरि ओम loge पड़ता है पर परसन 300 रूपये । आप चाहें तो वहां 1000, 1200 रुपये में अच्छे अच्छे होटल उपलब्ध है जैसे होटल गार्डन , वहां रह सकतें हैं ।
वहां की हवा ताज़गी भरी , ठंडी , और वातानुकूलित थीं ।
एक दम नेचुरल a/c की तरह . बिना गर्म कपड़े को वहां रात में घुमना आसान नहीं होगा । वहां हमनें लोकल मार्केट और night life का टेस्ट लिया । कल हमें यहीं से चेररापूँजी जाना हैं । बाकी आगें यात्रा पर ...
सधन्यवाद



21/04/2022
GUWAHATI ( capital of Assam )
मैं छत्तीसगढ़ से बिलॉन्ग करता हूं , गर्मी में हमारे यहां पारा 42℃ होता हैं अतः मैं पहाड़ों की ओर रुख किया , पहले नेपाल यात्रा का प्लान बना था पर नेपाल में गर्मी होने के कारण हम पूर्वोत्तर के प्लान किये ..
पर कोई परफेक्ट प्लान न होने के कारण हम भिलाई से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी पहुंचे।
घ्यान रखें गर्मी में जब भी यात्रा करनी हो अगर अफोर्ड कर पाते हो A/C क्लास ही बुक कीजिये । ट्रेन में बहुत गर्मी होती हैं।
हम शुरू करते हैं गुवाहाटी से जब हम पहुँचे तब 1 बजे थे । हमनें पहले से कोई होटल बुक नहीं किया था । पर ऑनलाइन चंद्ररूपल लॉज में 450 रुपये 1 रूम 2 लोगों का लिये दिख रहा था। जा के मैनेजर से पूछा तो 900 रुपये प्रति व्यक्ति बतलाया फिर मैंने बोला सर ऑनलाइन 450 दिख रहा हैं । तो मैनेजर बोला वहीं से बुक करो बकिं पेमेंट ऑनलाइन कंपनी पे करेंगी । मैंने maje my Trip से बुक किया वहां कंपेयर का ऑप्शन रहता हैं जो सस्ता पढ़े वही से बुक करें ।
5 मिनट में रूम बुक हो गया । सर्विसेज एंड एम्प्लाइज बहुत व्यवहार शील थे। मैनेजर पी. गगोई ...
