गर्मियों में चलिये मेघालय के ठंडी हवाओं में

Tripoto
29th Apr 2022
Day 2

शिलॉन्ग ( capital of Meghalay )
सुबह नित्य क्रिया कर 11 बजे हम शिलॉन्ग के लिए निकलें paltan bazar से टैक्सी लेनी थीं ।
यहां कोई टैक्सी न ले या पहले रेट फिक्स कर ले बस से 10, 20 रुपये में ले जाते हैं उनका 200 चार्ज करते है ।
Platn bazar से हमनें शेयर टेक्सी ली swifft 400 पर परसन  बाकी बोलोरो , जीप जर्नल 300 चार्ज करते हैं।
तो टेक्सी में 4 व्यक्ति और ड्राइवर से साथ 5 बड़े आराम से
शिलॉन्ग 4 बजे पहुंच गए । यहां होटल का ऑनलाइन प्राइज़ समझ नहीं आ रहा था तो हमनें मैनवली ली सस्ते में वहाँ हरि ओम loge पड़ता है पर परसन 300 रूपये । आप चाहें तो वहां 1000, 1200 रुपये में अच्छे अच्छे होटल उपलब्ध है जैसे होटल गार्डन , वहां रह सकतें हैं ।
वहां की हवा ताज़गी भरी , ठंडी , और वातानुकूलित थीं ।
एक दम नेचुरल a/c की तरह . बिना गर्म कपड़े को वहां रात में घुमना आसान नहीं होगा । वहां हमनें लोकल मार्केट और night life का टेस्ट लिया । कल हमें यहीं से चेररापूँजी जाना हैं । बाकी आगें यात्रा पर ...
सधन्यवाद

Photo of गर्मियों में चलिये मेघालय के ठंडी हवाओं में by dharmendra kumar
Photo of गर्मियों में चलिये मेघालय के ठंडी हवाओं में by dharmendra kumar
Photo of गर्मियों में चलिये मेघालय के ठंडी हवाओं में by dharmendra kumar
Day 1

21/04/2022
GUWAHATI ( capital of Assam )
मैं छत्तीसगढ़ से बिलॉन्ग करता हूं , गर्मी में हमारे यहां पारा 42℃ होता हैं अतः मैं पहाड़ों की ओर रुख किया , पहले नेपाल यात्रा का प्लान बना था पर नेपाल में गर्मी होने के कारण  हम पूर्वोत्तर के प्लान किये ..
पर कोई परफेक्ट प्लान न होने के कारण हम भिलाई से कोलकाता और कोलकाता से गुवाहाटी पहुंचे।
घ्यान रखें गर्मी में जब भी यात्रा करनी हो अगर अफोर्ड कर पाते हो A/C क्लास ही बुक कीजिये । ट्रेन में बहुत गर्मी होती हैं।
हम शुरू करते हैं गुवाहाटी से जब हम पहुँचे तब 1 बजे थे । हमनें पहले से कोई होटल बुक नहीं किया था । पर ऑनलाइन चंद्ररूपल लॉज में 450 रुपये 1 रूम 2 लोगों का लिये दिख रहा था।  जा के मैनेजर से पूछा तो 900 रुपये प्रति व्यक्ति बतलाया फिर मैंने बोला सर ऑनलाइन 450 दिख रहा हैं । तो मैनेजर बोला वहीं से बुक करो बकिं पेमेंट ऑनलाइन कंपनी पे करेंगी । मैंने maje my Trip  से बुक किया वहां कंपेयर का ऑप्शन रहता हैं जो सस्ता पढ़े वही से बुक करें ।
5 मिनट में रूम  बुक हो गया । सर्विसेज एंड एम्प्लाइज बहुत  व्यवहार शील थे। मैनेजर पी. गगोई ...

Photo of गर्मियों में चलिये मेघालय के ठंडी हवाओं में by dharmendra kumar

Further Reads