28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है!

Tripoto
Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

अगर आज दुनिया में कोरोना वायरस ना फैला होता, तो आप क्या कर रहे होते? किसी सुंदर सी जगह घूमने की प्लानिंग या कहीं कुदरत के नज़ारों के बीच बैठे छुट्टियों का मज़ा? खैर, फिलहाल छुट्टियाँ तो हैं, लेकिन कुदरत से हम थोड़ा दूर हैं, जो सुरक्षित रहने के लिए ज़रूरी भी है। तो चलिए क्यों ना प्लानिंग वाले पार्ट पर फोकस करते हैं। अच्छे वक्त के आने पर एक शानदार वीकेंड की प्लानिंग, एक बेहतरीन जगह, जहाँ कुदरत की सुंदरता हो, हरे-भरे मैदान हों और झरने की कलकल करती आवाज़ हो। हम इंडियंस खुशकिस्मत है कि हम उस जगह पर रहते हैं जहाँ चारों तरफ कुदरत का नगीना है जिन्हें आज की आधुनिकता में हिल स्टेशन के कहते हैं। और हमारे देश में तो हर राज्य के पास अपना हिल स्टेशन है, तो चलिए आज हम अपने 28 राज्यों के 28 हिल स्टेशनों के बारे में जानेंगे।

1. आंध्र प्रदेश: अराकू हिल स्टेशन

श्रेय: जगन्नाथ

Photo of अराकू, Araku Valley, Andhra Pradesh, India by Musafir Rishabh

आंध्र प्रदेश की धरती पर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। अराकू नाम का ये हिल स्टेशन गलिकोंडा, रक्तकोंडा, सुन्करिमेत्ता, चिटमोगोंडी जैसे पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहाँ के पहाड़ आंध्र प्रदेश के सबसे ऊँचे पहाड़ हैं। यहाँ की खूबसूरती की वजह से ही साउथ की फिल्मों की शूटिंग यहाँ की जाती है। यहाँ आपको चारों तरफ पहाड़ मिलेंगे और उनके बीच तैरते बादल। यहाँ का भुना हुआ मुर्गा बहुत फेमस है, यहाँ आएँ तो इसका स्वाद लेना ना भूलें।

कैसे पहुँचें?

इस हिल स्टेशन पर आने का सबसे अच्छा समय सितंबर से नवंबर के बीच का होता है। अराकू हिल स्टेशन विशाखापत्तनम से 130 कि.मी. की दूरी पर है। अराकू हिल स्टेशन आप ट्रेन से भी पहुँच सकते हैं और सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं।

2. अरुणाचाल प्रदेश: तवांग

श्रेय- पालकी

Photo of तवांग by Musafir Rishabh

अब चलते हैं उस राज्य की ओर जहाँ खूबसूरती तो बहुत है लेकिन इसे देखने वाले कम हैं। यहाँ के हिल स्टेशनों में सुंदरता के साथ शांति मिलेगी। जो फेमस हिल स्टेशनों में देखने को नहीं मिलता। ऐसा ही कुछ है तवांग हिल स्टेशन। तवांग अरुणाचल छोटा लेकिन खूबसूरत शहर है। तवांग खूबसूरती के मामले में किसी भी हिल स्टेशन से कम नहीं है। खूबसूरत आसामान, चारों तरफ तैरते बादल, बर्फ से ढंकी चोटियाँ और घाटियों के न भूलने वाले नज़ारे। इसके अलावा यहाँ आप सबसे बड़ी मोनेस्ट्री देख सकते हैं, ट्रेक कर सकते हैं, लेक और वाटरफाॅल को देख सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

इस जगह को अच्छे से देखने के लिए कम से कम 4 दिन तो होने ही चाहिए। तवांग आप रोड या फ्लाइट से आ सकते हैं। पास में ही सलानिबरी एयरपोर्ट है, जहाँ से आप टैक्सी से आ सकते हैं।

3. असम: हाफलांग

श्रेय- ऑसम असम

Photo of हाफलांग, Assam, India by Musafir Rishabh

असम ज्यादातर मैदानी इलाका है लेकिन यहाँ का एकलौता हिल स्टेशन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। हाफलांग हिल स्टेशन में आपको बर्फ से ढकी पहाड़ बिल्कुल भी नहीं मिलेंगे। फिर भी इस हिल स्टेशन को आप चाहकर भी खूबसूरती के मामले में नकार नहीं सकते हैं। हाफलांग का मौसम हमेशा ठंडा और सुरम्य बना रहता है। यहाँ के कलकल करते झरने, चारों तरफ फैली हरियाली एक ऐसी तस्वीर बना देती है। जिसे आसानी से नहीं भुलाया जा सकता। ये जगह अपने पहाड़ों के लिए तो जाना जाता ही है, हाफलांग लेक भी देखने लायक है।

कैसे पहुँचें?

हाफलांग सिलचर से 106 कि.मी. की दूरी पर है। सिलचर में एयरपोर्ट है, यहाँ से आप सड़क मार्ग से हाफलांग पहुँच सकते हैं।

4. बिहार: गुरपा पीक

श्रेय- सी पी आर ई ई सी

Photo of गुरपा, Bihar, India by Musafir Rishabh

बिहार, भारत का सबसे ऐतहासिक राज्यों में से एक है। यहाँ स्मारकों और संस्कृति का मिलाजुला रूप है। सब बिहार को इस खांचे में देखते हैं लेकिन बिहार के पास भी कई हिल स्टेशन है। जिनमें से एक है गुरपा पीक हिल स्टेशन। गुरपा पीक गया जिले के एक छोटे-से गाँव गुरपा में स्थित है। इस चोटी को कुकुपपुदगिरी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ हिंदू और बौद्ध मंदिर भी हैं। इस जगह पर आकर आप खूबसूरती को निहार सकते हैं। यहाँ आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का माना जाता है।

5. छत्तीसगढ़: मैनपाट

छत्तीसगढ़ को आम लोग 'धान के कटोरे' के नाम से जानते हैं। लेकिन ये राज्य कितना खूबसूरत है, यहाँ आकर ही पता चलता है। छत्तीसगढ़ में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे छोटा तिब्बत के नाम से जाना जाता है। खूबसूरती में छत्तीसगढ़ की शान है, मैनपाट हिल स्टेशन। प्रकृति की हरियाली और पहाड़ों से सरोबार है ये हिल स्टेशन। यहाँ आप कैंपिंग कर सकते हैं, वाटरफाॅल और गुफाएँ भी देख सकते हैं। इसे छोटा तिब्बत इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहाँ तिब्बती लोग बहुत रहते हैं। यहाँ बहुत सारे बौद्धिक मठ भी हैं।

कैसे पहुँचे?

अंबिकापुर से मैनपाॅट 80 कि.मी. की दूरी पर है। सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट रायपुर है। यहाँ आने का सबसे अच्छा समय मॉनसून और सर्दियों का है।

6. गोवा: चोरला घाट

हर किसी का सपना होता है कि वो एक बार गोवा ज]रुर जाए और यहाX की सुंदर-सुंदर जगहों को देखे। लोग गोवा आते हैं और फेमस जगहों पर होकर चले जाते हैं। उसी गोवा में एक खूबसूरत हिल स्टेशन को लोग भूल जाते हैं। कम ही लोग चोरला घाट हिल स्टेशन से वाकिफ हैं। ये हिल स्टेशन गोवा-कर्नाटक-महाराष्ट्र के बाॅर्डर पर स्थित है। ये हिल स्टेशन पहाड़ों और हरियाली से भरा हुआ है। ये जगह वीकेंड पर आने के लिए परफेक्ट है। इस जगह के बारे में कम लोगों को पता है, जिससे इस जगह पर भीड़ भी नहीं मिलेगी। यहाँ आप बर्ड वाचिंग, बटरफ्लाई स्पॉटिंग, ट्रेकिंग, हाइकिंग जैसी कई गतिविधियाँ कर सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

गोवा से इस हिल स्टेशन की दूरी 67 कि.मी. है। चोरला घाट के सबसे नजदीक एयरपोर्ट गोवा में है और रेलवे स्टेशन मडगाँव में है। जहां से चोरला घाट 25 कि.मी. दूर है।

7. गुजरात: सापुतारा

Photo of सपुत्र, Gujarat, India by Musafir Rishabh

भारत के कुछ राज्यों में तो अनगिनत हिल स्टेशन हैं और कुछ राज्यों में बहुत कम। उन बहुत कम में गुजरात भी था। गुजरात में मंदिर और किले बहुत हैं। लेकिन हिल स्टेशन सिर्फ एक, सापुतारा हिल स्टेशन। सापुतारा गुजरात के डांग जिले में स्थित ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 873 मीटर ऊँचाई पर है। ये भारत की उन जगहों में से एक है, जो अब तक लोगों की नज़रों से दूर है। सापुतारा पहाड़ों से घिरा एक शानदार हिल स्टेशन है, जहाँ होटल, पार्क, जंगल और म्यूजिम हैं। यहाँ देखने के लिए इको प्वाइंट, फाॅरेस्ट लाॅग हट, हतगढ़ का किला, लेक गाॅर्डन और उन सबसे खूबसूरत है सापुतारा झील।

कैसे पहुँचें?

सापुतारा हिल स्टेशन के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बिलिमोरा रेलवे स्टेशन है। जो सापुतारा से 50 कि.मी. की दूरी पर है।

8. हरियाणा: मोरनी हिल्स

श्रेय- मनोज खुराना

Photo of मोरनी हिल्स, Panchkula - Badiyal Road, Morni, Haryana, India by Musafir Rishabh

अगर आप हरियाणा में खूबसूरती को निहारना चाहते हैं तो मोरनी हिल्स हिल स्टेशन जाना चाहिए। मोरनी हिल्स दिल्ली और चंडीगढ़ से बहुत नज़दीक है। वीकेंड पर लोग इस हिल स्टेशन पर आते हैं। यहाँ आप प्राकृतिक नजारों के अलावा और एडवेंचर गतिविधियों को भी एंजाॅय कर सकते हैं। मोरनी हिल्स का मौसम साल भर सुहावना रहता है। यहाँ देखने के लिए टिक्कर ताल, गुरुद्वारा नाडा साहिब, एडवेंचर पार्क, ठाकुरद्वार मंदिर और मोरनी किला भी देखने लायक है। ये जगह वीकेंड पर बिताने के लिए परफेक्ट है।

कैसे पहुँचें?

मोरनी हिल्स अपने सबसे नज़दीकी शहर चंडीगढ़ 41 कि.मी. की दूरी पर है।

9. हिमाचल प्रदेश: स्पीति

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

हिमाचल प्रदेश देश के सबसे खूबसूरत राज्य के लिए जाना जाता है। यहाँ हर तरफ सुंदरता पसरी हुई है। यहाँ फेमस हिल स्टेशन भी हैं और अनछुए भी। उन्हीं में से एक हिल स्टेशन है, स्पीति। स्पीति घाटी हर तरफ से हिमालय से घिरा हुआ है, जो समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। स्पीति घाटी के ठंडे रेगिस्तान, बर्फ से ढके पहाड़, घुमावदार सड़कें और सुरम्य घाटियाँ यहाँ आने वाले हर शख्स का मन मोह लेती है। स्पीति में साल के ज्यादातर दिन बर्फ गिरती-रहती है।

कैसे पहुँचे?

स्पीति से सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट, भुंतर है और रेलवे स्टेशन जोगिंदर रेलवे स्टेशन है।

10. झारखंड: नेतरहाट

श्रेय: मारियन किस्पोटा

Photo of झारखंड, India by Musafir Rishabh

पहाड़ों का जिक्र आते आपके मन में शिमला और मनाली ही आता होगा। लेकिन झारखंड का एक हिल स्टेशन है, नातेरहाट। उसकी खूबसूरती की वजह से उसे पहाड़ों की मल्लिका कहा जाता है। नेतरहाट इतना सुंदर है कि एक बार जो वहां हो आया, उसे जिंदगी भर भूल नहीं सकता। झारखंड के लातेहार जिले में ये हिल स्टेशन दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यहाँ से डूबते सूरज को देखना एक बेहतरीन एहसास है। इसके अलावा यहाँ कई वाटरफाॅल भी हैं, जिनको देखा जाना चाहिए।

कैसे पहुँचें?

रांची से नेतरहाट 144 कि.मी. दूर है। वहाँ आप ट्रेन और बस दोनों से पहुँच सकते हैं।

11. कर्नाटक: कुर्ग

Photo of कुर्ग, Mahadevpet, Madikeri, Karnataka, India by Musafir Rishabh

मनमोहक घाटियाँ, ऊँची ऊँची चोटियाँ, कलकल करती नदियाँ और गगन से बरसता अमृत अर्थात बारिश। कुदरत के इन सभी खूबसूरती से भरा है, कर्नाटक में बसा छोटा-सा हिल स्टेशन- कुर्ग। यूँ ही नहीं इसे दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाता है। अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह आपको तनिक भी निराश नहीं करेगी। यहाँ आप नामद्रोलिंग मठ, निसारागाधाम द्वीप और एब्बे वाटरफाॅल भी देख सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

ये हिल स्टेशन, मैसूर से 120 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। नज़दीकी रेलवे स्टेशन मैसूर है और एयरपोर्ट बैंगलोर।

12. केरल: वेगामन

Photo of वेंगामंनिल, Kozhikode, Kerala, India by Musafir Rishabh

मनमोहक आबोहवा, हर तरफ फैली इलायची की सुगंध और आपके हाथ में गर्म काॅफी का कप। बैठ जाइए चारों तरफ फैले पहाड़ की किसी भी चोटी पर और निहारिए डूबता सूरज। कुदरत के ऐसे ही कुछ बेहतरीन दृश्यों को आत्मसात किए हुए है, केरल का वेगामन हिल स्टेशन जहाँ देश के कई हिस्सों में चिलचलाती गर्मी परेशान कर रही है वहीं ये जगह सुहाने मौसम के लिए मशहूर है। केरल की अद्भुत सुंदरता के गुलदस्ते में वेगामन एक महकते फूल की तरह हर किसी को मोह लेता है। इडुक्की जिले में एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन हैं, लेकिन उन सबसे अलग है वेगामन हिल स्टेशन। इसकी खूबसूरती बिखरी है उन छोटी-छोटी पहाड़ियों पर पसरी हुई हरी घास की चादरों पर। समुद्र तल से 1,200 मीटर की उँचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन अपने टीलों के कारण फेमस है।

कैसे पहुँचें?

कोट्टयम से वेगामन 64 कि.मी. दूर है। वेगामन से सबसे नज़दीक रेलवे स्टेशन कोट्टयम में ही है।

13. मध्य प्रदेश: पचमढ़ी

श्रेय: अभय अशोक

Photo of पचमढ़ी, Madhya Pradesh, India by Musafir Rishabh

हरा भरा शांत वातावरण, लहराते हुए पेड़ों से घिरे घास के मैदान, मनमोहक घाटियों के बीच नदियों और झरनों के गीत और चारों ओर घने जंगल। प्रकृति का ऐसा भरपूर दृश्य और कहाँ हो सकता था। हम बात कर रहे हैं, पचमढ़ी की। भोपाल से 137 कि.मी. दूर, सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच बसा प्रकृति का एक बेशकीमती रत्न है, पचमढ़ी। पचमढ़ी में साल भर मौसम अच्छा रहता है और यह जगह प्रकृति, संस्कृति और विरासत का एक अद्भुत मिश्रण है। यहाँ देखने के लिए धूपगढ़, पांडव केव्स और वी-फाॅल जैसी शानदार जगहें हैं।

14. महाराष्ट्र: लवासा

श्रेय: अमित रावत

Photo of लवासा, Maharashtra, India by Musafir Rishabh

पुणे से 60 कि.मी. दूर स्थित है भारत का पहला प्लान्ड हिल स्टेशन लवासा। ये हिल स्टेशन इटैलियन शहर पोर्तोफिनो से इंस्पायर होकर बनाया गया है। मुंबई से लवासा की दूरी करीब 187 कि.मी. है। अपनी बेहतरीन खूबसूरती की वजह से ये शहर एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। प्लान्ड सिटी होने की वजह से ये शहर यहाँ आने वाले टूरिस्ट्स की सभी ज़रूरतों का ख्याल रखता है। चारों तरफ मौजूद हरियाली और खूबसूरती के बीच स्थित टेम घर डैम और वरसगांव लेक इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। ट्रेकिंग, माउंटेनियरिंग, कैंपिंग की वजह से एडवेंचर पसंद लोग भी यहां बहुत आते हैं। इस शहर की खास बात यह है कि यहाँ का मौसम सालों भर सुहावना बना रहता है। मॉनसून और सर्दी के मौसम में यहाँ का मौसम सबसे बेस्ट रहता है। जुलाई से सितंबर और अक्टूबर से मार्च के बीच बेस्ट टाइम है लवासा जाने का।

15. मणिपुर:काइना

श्रेय: यूट्यूब

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

मणिपुर का काइना हिल स्टेशन खूबसूरती और शांति का समन्वय है। यहाँ प्रकृति की सुंदरता सिर्फ दिखती ही नहीं, अनुभव भी होती है। जो समुद्र तल से 921 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक पहाड़ी की चोटी है। ये हिल स्टेशन मणिपुर की राजधानी इंफाल से केवल 29 कि.मी. दूर है। ये हिल स्टेशन मणिपुर का एक फेमस धार्मिक केन्द्र भी है। इस हिल स्टेशन पर गोविंदजी मंदिर है। खूबसूरती और आस्था का अनुभव कराता है ये हिल स्टेशन। वीकेंड पर इस हिल स्टेशन पर समय बिताना बहुत अच्छा रहेगा।

16. मेघालय: चेरापूंजी

श्रेय- कुनाल दानुई

Photo of चेरापूंजी, Meghalaya, India by Musafir Rishabh

चेरापूंजी हिल स्टेशन की इन्द्रधनुषी सुंदरता का कोई जोड़ नहीं। शायद इसीलिए चेरापूंजी देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में गिना जाता है। मेघालय के उत्तरी-पूर्व इलाका का यह हिल स्टेशन अपनी भव्यता-दिव्यता के साथ ही सुरम्यता के लिए भी जाना जाता है। चेरापूंजी हमेशा बादलों की धुंध से सरोबार रहता है, लिहाजा शांत और शीतल परिवेश रहता है। समुद्र तल से करीब 1,484 मीटर ऊँचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन खासतौर से मॉनसून के लिए विलक्षणता के लिए जाना पहचाना जाता है।

कैसे पहुँचें?

चेरापूंजी से गुवाहटी 181 कि.मी. दूर है। सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट भी गुवाहटी में ही है। इसके बाद सड़क मार्ग से चेरापूंजी तक पहुँजा सकता है।

17. मिजोरम: चम्फाई

Photo of चम्फाई जिला, Mizoram, India by Musafir Rishabh

पहाड़ों से घिरा मिजोरम का चम्फाई हिल स्टेशन वास्तव में सुकून वाला है। ये हिल स्टेशन कई जनजातीयों से भरा हुआ है। चम्फाई के आसपास के पहाड़ शानदारा नज़ारे दिखाते हैं। ये हिल स्टेशन अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए फेमस है। जो नाॅर्थ इंडिया घूमना चाहते हैं, उनकी लिस्ट में चंफाई ज़रूर होना चाहिए। यहाँ आप पहाड़, वाटरफाॅल और गुफाओं को देख सकते हैं। इस हिल स्टेशन को अच्छी तरह से देखने के लिए कम से कम तीन होने चाहिए।

कैसे पहुँचें?

चम्फाई हिल स्टेशन से आइजाॅल 185 कि.मी. दूर है। सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट लेंगपुई में है।

18. नागालैंड: मोकोकचुंग

श्रेय- रजत घोष

Photo of मोकोकचुंग, Nagaland, India by Musafir Rishabh

नागालैंड यानी कि लैंड ऑफ फेस्टिवल। ये राज्य अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए बहुत फेमस है। इसी खूबसूरत राज्य में एक खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन भी है, मोकोकचुंग हिल स्टेशन। मोकोकचुंग हिल स्टेशन नागालैंड के सबसे महत्वपूर्ण और आकर्षण जगहों में से एक है। मोकोकचुंग खूबसूरती के लिए तो देखना ही चाहिए। इसके अलावा द टाउन मेन पार्क, लोंगखुम, लंग्पांगकांग, मोपुंगचुकिट और चुचुइइमलांग जैसी जगहें भी देखने लायक है।

कैसे पहुँचें?

मोकोकचुंग हिल स्टेशन कोहिमा से 162 कि.मी. दूर है। सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन खरिकटिया है और जोरहाट एयरपोर्ट 41 कि.मी. दूर है।

19. ओडिशा: दरिंगबाड़ी

श्रेय- सुमित करमाकर

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, दरिंगबाड़ी। जो मनमोहक आबोहवा और पहाड़ी आकर्षणों के लिए जाना जाता है। समुद्र तल से 3,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन घने जंगलों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है। इस जगह की खूबसूरती की वजह से इसे ‘ओडिशा का कश्मीर’ कहा जाता है। यहाँ की कुदरती खूबसूरती आपको कश्मीर याद आ जाएगा। दरिंगबाड़ी गर्मियों में वीकेंड में समय बिताने के लिए बढ़िया समय है।

कैसे पहुँचें?

दरिंगबाड़ी ओडिशा राज्य के कंधमाल जिले में स्थित है। इस हिल स्टेशन पर आप आसानी से पहुँच सकते हैं। सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर एयरपोर्ट है और बेरहमपुर रेलवे स्टेशन है।

20. पंजाब: परवानू

श्रेय- श्याम एल

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

पंजाब खूबसूरत और लज़ीज़ स्वाद वाला राज्य। जहाँ सिर्फ जगह की लोग भी बेहद जानदार हैं। लेकिन इस राज्य में एक भी हिल स्टेशन नहीं है। पंजाब के एक तरफ हरियाणा और दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश। यहाँ बहुत सारे हिल स्टेशन हैं जो सीमाओं में तो हिमाचल में आते हैं लेकिन माना पंजाब का ही जाता है। ऐसा ही एक हिल स्टेशन है, परवानू।

कैसे पहुँचें?

ये हिल स्टेशन चंडीगढ़ से 36 कि.मी. दूर है। जब पंजाब में हिल स्टेशन देखने का मन हो तो चंडीगढ़ आ जाओ और फिर क्या परवानू पहुँच जाओ?

21. राजस्थान: माउंट आबू

श्रेय- कोलोबैंश

Photo of माउंट आबू, Rajasthan, India by Musafir Rishabh

भव्यता और समृद्धता के लिए फेमस राजस्थान में एक हिल स्टेशन है, माउंट आबू। अगर आपको कैंपिंग, घुड़सवारी और बोटिंग से लेकर बलून राइड जैसी एडवेंचरस ऐक्टविटीज का शौक है। तो राजस्थान का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन माउंट आबू आपके लिए भी बेस्ट प्लेस है। माउंट आबू में एक और चीज़ जो फेमस है, ट्रेकिंग। पहाड़ी इलाका होने के कारण ये जगह ट्रेकिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। अगर आप माउंट आबू घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सितंबर से मार्च के बीच ट्रैवलिंग का प्लान बनाना चाहिए। हिल स्टेशन होने की वजह से गर्मियों में भी यहाँ ज्यादा गरम नहीं रहता।

कैसे पहुँचें?

यहाँ पहुँचने के लिए सबसे नज़दीकी रेलेवे स्टेशन है, अबु रोड है। जो मुख्य शहर से 28 कि.मी. दूर है।

22. सिक्किम: नामची

श्रेय- क्लॉडिया लूग्रहन

Photo of नामची दम्थंग मार्ग, Sikkim, India by Musafir Rishabh

सिक्किम की राजधानी गंगटोक से 92 कि.मी. दूर एक हिल स्टेशन है, नामची जो बहुत शांत है। यही वजह है कि टूरिस्ट इस हिल स्टेशन को बहुत पसंद करते हैं। नामची हिल स्टेशन समुद्र तल से 4,314 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। नामची को स्थानीय भाषा सिक्क्मी में ‘स्काई हाई’ कहा जाता है। इस हिल स्टेशन से कंचनजंगा का अद्भुत नज़ारा दिखता है। ये जगह गर्मियों में आने के लिए बेस्ट है। मार्च से अक्टूबर का समय सबसे अच्छा माना जाता है। यहाँ आप वीकेंड पर आने का प्लान तो बना ही सकते हैं।

कैसे पहुँचें?

यहाँ से नज़दकी एयरपोर्ट 95 कि.मी. बागडोगरा है। नज़दीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है।

23. तमिलनाडु: कोडइकनाल

श्रेय- विकिपीडिया

Photo of कोडैकानल, Tamil Nadu, India by Musafir Rishabh

चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नज़र आती है। जैसे-जैसे आप ऊँचाई पर चढ़ते जाते हैं, यहाँ का पूरा नज़ारा बदलने लगता है। यहाँ आने पर एकाएक हवा में ठंडक बढ़ जाती है। चारों तरफ यूकेलिप्टस के ऊँचे- ऊँचे पेड़ नज़र आते हैं, जो इस जंगल को और भी सुंदर बनाता है। इसके अलावा ये जगह गहरे गुलाबी और बैंगनी रंगीन के फूलों से भरी हुई है। घने जंगलों के बीच सजीली वादियाँ, चोटियों के नीचे उड़ते बादल और दूर-दूर तक नज़र आने वाली बलखाती पगडंडियाँ हैं। जो इस इलाके को किसी स्वप्नलोक-सा सुंदर बना देती है, कुछ ऐसा ही है तमिलनाडु का कोडइकनाल।

कैसे पहुँचें?

सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट मदुरै में है, जो 120 कि.मी. है। रेलवे स्टेशन तो कोडइनाल ही है।

24. तेलंगाना: अनंतगिरि हिल्स

श्रेय- प्रवीण

Photo of तेलंगाना, India by Musafir Rishabh

वैसे तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना काफी हद तक एक जैसे हैं। लेकिन 2014 में तेलंगाना के नए राज्य बना। जिसमें एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी तेलंगाना को मिला, अनंतगिरि हिल्स। यहाँ के जल प्रपात और हरे-भरे पेड़ इस जगह को खास बनाने का काम करते हैं। ये जगह साल भर देखने लायक है, ये हमेशा खूबसूरती में सरोबार रहता है। परिवार और दोस्तों के साथ अनंतगिरी हिल्स को देखना एक बहुत बढ़िया विकल्प है। आप यहाँ पहाड़ों की सुंदरता के साथ-साथ कॉफी के बागान भी देख सकते हैं। आप यहाँ से भवानासी झील, अराकू घाटी, मुचकुंडी नदी का सफर भी कर सकते हैं। अनंतगिरि हिल्स से हैदराबाद 90 कि.मी. दूर है।

25. त्रिपुरा: जंपुई

श्रेय: होलिडे रेंटल्स

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

जंपुई हिल त्रिपुरा का एक फेमस हिल स्टेशन है। जो समुद्र तल से 3,000 फुट की ऊँचाई पर स्थित है। चारों तरफ पहाड़ों से घिरा ये हिल स्टेशन चित्तागंग पहाड़ी का एक खूबसूरत नज़ारा दिखाता है। कंचनपुरा घाटी यहाँ से देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। जो त्रिपुरा और मिजोरम की पहाड़ी रेंज मे आता है। ये हिल स्टेशन हरियाली से भरा हुआ है, यहाँ कैंपिंग बहुत होती है। यही वजह है कि विदेशी पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगह है। जंपुई हिल स्टेशन अगरतला से 200 कि.मी. दूर है।

26. उत्तर प्रदेश: चित्रकूट

चित्रकूट हिल स्टेशन कामदगिरी पर्वत पर स्थित है। ये जगह हिंदूओं के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि भगवान श्रीराम की कुछ घटनाएँ यहाँ से जुड़ी हैं। यहाँ कई किलोमीटर में फैला जंगल है, पर्वत है और गुफाएँ भी। ये सब किसी का भी मन मोह लेगा। यहाँ देखने के लिए गुप्त गुदावरी, रामघाट और कामदगिरी हिल भी है।

कैसे पहुँचें?

सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट इलाहाबाद में 125 कि.मी. दूर है और रेलवे 8 कि.मी. करबी है।

27. उत्तराखंड: चकराता

श्रेय- निपुन सोहनलाल

Photo of चकराता, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

खूबसूरती और कई रंगों को दिखाता है चकराता का सफर। यहाँ देवदार का सुंदर जंगल है, घुमावदार रास्ते और इन खूबसूरत रास्तों के चारों तरफ फैले थे, हरियाली से लदे पहाड़। चकराता देहरादून से 90 कि.मी. दूर है। चकराता में देखने के लिए कई जगहें हैं लाखामंडल और टाइगर फाॅल्स। टाइगर फॉल्स बहुत खूबसूरत है और उससे भी खूबसूरत है, वहाँ तक पहुँचने का रास्ता। चकराता को अच्छी तरह से देखने के लिए कम से कम 2-3 दिन होने चाहिए।

कैसे पहुँचें?

चकाराता से सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट जालीग्रांट, देहरादून है और रेलवे स्टेशन भी देहरादून में है।

28. पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग

Photo of 28 राज्य, 28 हिल स्टेशनः हर राज्य में है एक हिल स्टेशन, बस जानने की देर है! by Musafir Rishabh

माथे पर कंचनजंगा शिखर का मुकुट पहने दार्जिलिंग हिल स्टेशनों की रानी के नाम से जाना जाता है। दार्जिलिंग में रोमांच और नज़ारों के साथ और भी बहुत कुछ है। जो इसे हिमालय के बाकी हिल स्टेशनों से अलग बनाता है । यहाँ की आबोहवा, रंगीली संस्कृति, शांत सुरम्य मठ और सजीली टॉय ट्रेन इसे बाकी जगहों से अलग दर्जा देती है। चाय के शौकीनों के लिए दार्जिलिंग में दुनिया भर में चाही जाने वाली चाय की तरह-तरह की किस्में हैं। इन सबको देखने और जीने के लिए दार्जिलिंग जाना तो बनता ही है।

कैसे पहुँचें?

पश्चिम बंगाल के इस छोटे से कस्बे तक आप रेल से करीबी स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी तक जा सकते हैं या सिलिगुड़ी से बस भी ले सकते हैं।

अब आप किसी भी राज्य में रहते हों, आपके पास अपना हिल स्टेशन है।  तो आप कहाँ जाना पसंद करेंगे हमें कॉमेंट्स में बताएँ।

Tripoto हिंदी फेसबुक पेज पर जुड़ें और मज़ेदार यात्रा के किस्से और जानकारी से रुबरू हों।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Places to Visit in Andhra pradesh,Places to Stay in Andhra pradesh,Things to Do in Andhra pradesh,Andhra pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Places to Stay in Arunachal pradesh,Places to Visit in Arunachal pradesh,Things to Do in Arunachal pradesh,Arunachal pradesh Travel Guide,Places to Visit in Assam,Places to Stay in Assam,Things to Do in Assam,Assam Travel Guide,Places to Visit in Bihar,Places to Stay in Bihar,Things to Do in Bihar,Bihar Travel Guide,Places to Visit in Chhattisgarh,Places to Stay in Chhattisgarh,Things to Do in Chhattisgarh,Chhattisgarh Travel Guide,Places to Stay in Goa,Places to Visit in Goa,Things to Do in Goa,Goa Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,Places to Stay in Haryana,Places to Visit in Haryana,Things to Do in Haryana,Haryana Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Places to Visit in Jharkhand,Places to Stay in Jharkhand,Things to Do in Jharkhand,Jharkhand Travel Guide,Places to Visit in Karnataka,Places to Stay in Karnataka,Things to Do in Karnataka,Karnataka Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Places to Visit in Madhya pradesh,Places to Stay in Madhya pradesh,Things to Do in Madhya pradesh,Madhya pradesh Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,Places to Visit in Manipur,Things to Do in Manipur,Manipur Travel Guide,Weekend Getaways from Dungarpur,Places to Stay in Dungarpur,Places to Visit in Dungarpur,Things to Do in Dungarpur,Dungarpur Travel Guide,Places to Visit in Meghalaya,Places to Stay in Meghalaya,Things to Do in Meghalaya,Meghalaya Travel Guide,Places to Visit in Mizoram,Places to Stay in Mizoram,Things to Do in Mizoram,Mizoram Travel Guide,Places to Visit in Nagaland,Things to Do in Nagaland,Nagaland Travel Guide,Weekend Getaways from Odisha,Places to Stay in Odisha,Places to Visit in Odisha,Things to Do in Odisha,Odisha Travel Guide,Places to Stay in Punjab,Places to Visit in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,Places to Visit in Punjab,Places to Stay in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Places to Visit in Sikkim,Things to Do in Sikkim,Places to Stay in Sikkim,Sikkim Travel Guide,Places to Visit in Tamil nadu,Places to Stay in Tamil nadu,Things to Do in Tamil nadu,Tamil nadu Travel Guide,Places to Visit in Telangana,Things to Do in Telangana,Telangana Travel Guide,Places to Visit in Tripura,Places to Stay in Tripura,Things to Do in Tripura,Tripura Travel Guide,Weekend Getaways from Chikkamagaluru,Places to Visit in Chikkamagaluru,Places to Stay in Chikkamagaluru,Things to Do in Chikkamagaluru,Chikkamagaluru Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Places to Visit in West bengal,Places to Stay in West bengal,Things to Do in West bengal,West bengal Travel Guide,Places to Visit in Jammu and kashmir,Places to Stay in Jammu and kashmir,Things to Do in Jammu and kashmir,Jammu and kashmir Travel Guide,