भारत के हर राज्य से 31 लाजवाब मिठाईयाँ जिन्हें खाकर आप करेंगे वाह-वाह!

Tripoto
Photo of भारत के हर राज्य से 31 लाजवाब मिठाईयाँ जिन्हें खाकर आप करेंगे वाह-वाह! by Musafir Rishabh

भारत विविधता का देश है। यहाँ भाषा से लेकर, वेशभूषा तक सब कुछ अलग लेकिन बेहतरीन है। इसी प्रकार हर जगह के व्यंजन भी अलग और स्वादिष्ट हैं। लेकिन उन स्वादिष्ट व्यंजनों में एक जीज काॅमन है, मिठाई! मीठे का मतलब है खुशी, इसलिए भारत के हर कोने में लोगों को मिठाई बहुत पसंद होती है। शादी से लेकर, जन्मदिन और त्यौहार तक, सब कुछ मीठे से शुरू होता है।

भारत के हर राज्य में खुशी, उल्लास के लिए मिठाई का इस्तेमाल होता है लेकिन हर जगह की अलग-अलग मिठाई है। मैंने देश के 31 प्रदेशों की सूची तैयार की है और मैं इन जगहों के मशहूर मिठाई के बारे में बताने जा रहा हूँ। मैं इन जगहों पर गया और हर मिठाई को चखा। जो मिठाई मुझे अच्छी लगी उसी की सूची बनाई है और उसे रैंकिंग दी है। हो सकता है कुछ मिठाइयों की रैंकिंग में आप मुझसे वाकिफ ना हो, अगर ऐसा लगता है तो आप उस जगह की फेमस मिठाई के बारे में सुझाव दे सकते हैं।

31. बाबरू- हिमाचल प्रदेश

श्रेय: हिमाचली क्विजीन

Photo of हिमाचल प्रदेश, India by Musafir Rishabh

बाबरू, आटा और चीनी के मिश्रण से बनता है। मिलाने के बाद इसे तला जाता है। हिमाचल में भयंकर ठंड पड़ती है। उसी भयंकर ठंड में लोग इस पकवान को खाते हैं। ये सिर्फ उनका पकवान नहीं है, उनकी ज़रूरत है। ये मिठाई हिमाचल में हर खुशी के मौके पर बनती है जैसे कि शादी, जन्मदिन और त्यौहार।

30. पूरनम बोरेलु- तेलंगाना

श्रेय: हाऊस मॉम

Photo of तेलंगाना, India by Musafir Rishabh

गोल आकार की ये मिठाई दाल और गुड़ को मिक्स करके बनाई जाती है और फिर उसे उड़द के घोल में डुबा देने के बाद, अच्छे से तलते हैं। जब मुझे इसका स्वाद लेने का मौका मिला तो कभी बाहर से ठोस थी तो कभी नरम। दोनों ही बार स्वाद लेने पर मुझे ये मिठाई अच्छी नहीं लगी।

29. सेल रोटी- सिक्किम

श्रेय: विकीपीडिया

Photo of सिक्किम, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई को पहली बार देखने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि लगता है कि इसको नेपाल से उधार लिया गया है। गोल आकार की ये मिठाई अंगूठी की बनावट में है। इसमें इलायची, केला, लौंग आदि का मिश्रण भी है, जो मुझे ज्यादा नहीं भाया।

28. मोदक- महाराष्ट्र

श्रेय: बेसाइड जर्नल

Photo of महाराष्ट्र, India by Musafir Rishabh

ये तो सब जानते हैं नारियल के स्वाद वाले लड्डू मोदक भगवान गणेश को बहुत प्रिय है। महाराष्ट्र तो गणेश उत्तसव धूमधाम से मनाता है और यही वजह है कि यहाँ के लोगों को गणेश भगवान की प्रिय मिठाई सबसे ज्यादा भाती है। इसके बावजूद मुझे लगता है कि किसी भी मिठाई को नीरस नहीं होना चाहिए।

27.ठेकुआ- बिहार

श्रेय: आईएम नेपाल

Photo of बिहार, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई में बहुत ज्यादा वसा (फैट) होता है, लेकिन वो मिठाई ही क्या जिसमें वसा न हो। ठेकुआ बस सूखा मेवा होता है, जिसे अच्छी तरह से तला जाता है।

26.मूंग दाल हलवा- चंडीगढ़

साभारः 1234 दीवाली

Photo of चण्डीगढ़, Chandigarh, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई को हर जगह पसंद किया जाता है लेकिन इसको लोग तभी खाते हुए दिखते हैं, जब ये फ्री में मिल रही हो जैसे कि शादी या जन्मदिन पर। चंडीगढ़ जैसी जगह, जहाँ मीठे में पहले से ही रबड़ी, लस्सी और अन्य लाजवाब मिठाइयाँ है, वहाँ मूंग दाल का हलवा थोड़ा फीका मालूम पड़ता है।

25. वेट्टू केक- केरल

श्रेय: नेचर्लोक

Photo of केरल, India by Musafir Rishabh

ये मिठाई तो ज्यादातर चाय के साथ में ही खाई जाती है। इसके अलावा मुझे केरल में कोई और अच्छी अनोखी मिठाई नहीं मिली, वैसे इसका स्वाद काफी अच्छा है।

24. कोत पिठा- नागालैंड

श्रेय:माई कुकिंग जर्नी

Photo of नागालैंड, India by Musafir Rishabh

ये मिठाई नागालैंड में बहुत मशहूर है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि ये मिठाई त्रिपुरा से आती है और ये मिठाई नगालैंड की नहीं है। त्रिपुरा में मुझे कोई और मिठाई मिल गई जो मुझे बहुत पसंद है, उसके बारे में बाद में बात करेंगे। कोत पिठा केले के साथ बनाया जाता है और इसलिए यह मुझे बहुत स्वादिष्ट लगा।

23. कुबानी का मीठा- आंध्र प्रदेष

श्रेय: जंगल की

Photo of आंध्र प्रदेश, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई का हैदराबाद की शादियों में मिलना बहुत आम बात है। पहली बार जब मैंने इस मिठाई को देखा तो लगा कि ये गुलाम जामुन है, मैं खुश हो गया। मगर पास जा कर देखा तो पाया कि ये तो सूखे खुबानी में मीठा था। ये मिठाई काफी दिलचस्प है।

22. छेना पोड़ा- ओडिशा

श्रेय: एंब्रोसिया

Photo of ओडिशा, India by Musafir Rishabh

यह एक बहुत ही अनोखी मिठाई है और इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात ये है कि उड़ीसा के खान-पान में मिठाइयों को ज़रूरत के हिसाब बनाया जाता हे। इसी को ध्यान में रखते हुए उड़ीसा की मिठाई है, छेना पोडा। छेना पोडा अपने नाम की तरह ही भूना हुआ मीठा पनीर है इसलिए इसे एक लग्ज़री मिठाई भी कहा जाता है।

21. छंगबन लेह कुरताई- मिज़ोरम

श्रेय: आज़ास्क़

Photo of मिजोरम, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई को मिज़ोरम में चाय के साथ खाया जाता है, ये एक प्रकार से स्नैक का काम करता है। ये मिठाई बहुत अनोखे तरीके से बनती है, और एक तरह की पकौड़ी या हलवा है। ये लेह कुरताई गुलगुले या हलवे की शक्ल का होता है जो फाजू चावल के आटे से बनाया जाता है। इसे पत्ती में लपेट कर पानी में उबाला जाता है।

20. दहरोरी- छत्तीसगढ़

श्रेय: आई कैंप इन माइ किचेन

Photo of छत्तीसगढ़, India by Musafir Rishabh

ये मिठाई जलेबी और मालपुआ के मिश्रण जैसी लगती है। मगर इस मिठाई का स्वाद दोनों का ही मुकाबला नहीं कर पाता। शायद ये मिठाई मुझे इसलिए पसंद ना आई हो क्योंकि इसमें डली इलायची मुझे पसंद नहीं है।

19. बेबिनका- गोवा

श्रेय: बावर्ची

Photo of गोवा, India by Musafir Rishabh

अगर बेबिनका को बनाने की बात करें तो वो बहुत भारी और थका देने वाला काम है। पारंपरिक रूप से बनने वाले इस मिठाई में सात परतें होती हैं जो घी, चीनी, अंडे की जर्दी और नारियल के दूध से बनी होती है। इस मिठाई की बनावट के बारे में सुन कर ही थकान होने लगती है।

18.खापसे- अरुणाचल प्रदेश

श्रेय: आई कैंप इन माइ किचेन

Photo of अरुणाचल प्रदेश, India by Musafir Rishabh

अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बेहद लोकप्रिय इस मिठाई में ज्यादा कुछ नहीं होता है। ये तो बस अच्छी तली हुई पेस्ट्री है। जब मैंने इसका स्वाद चखा तो पाया कि अन्य मिठाइयों की तुलना में ये बहुत कम मीठी है।

17.भुट्टा खीर- मध्य प्रदेश

श्रेय: डीआईसी

Photo of मध्य प्रदेश, India by Musafir Rishabh

खीर भारत का ऐसा पकवान है, जो देश के हर कोने में मिल जाती है, खास कर उत्तर भारत में। उत्तर भारत के इलाकों में दूध और दूध से बनी मिठाइयों की भरमार हैं। लेकिन मक्के से बनी खीर बहुत कम जगहों पर मिलती है और उन्हीं जगहों में से एक है, मध्य प्रदेश।

16.अवन बंगवी- त्रिपुरा

श्रेय: त्रिपुरा.org

Photo of त्रिपुरा, भारत by Musafir Rishabh

इस मिठाई को बनाना बड़े झंझट का काम है। इस मिठाई को बनाने के लिए पहले चावल को रात भर पानी में भिगो कर रखा जाता है। फिर उस भीगे हुए चावल को अदरक और अन्य सूखे मेवे डाले जाते हैं, जो इस मिठाई का महत्वपूर्ण भाग है।

15. मलाई घेवर- राजस्थान

श्रेय: राजस्थान फॉर यू

Photo of राजस्थान, India by Musafir Rishabh

भारत की शायद ही कोई ऐसी मिठाई हो जो आप को राजस्थान में ना मिले। लेकिन वो मिठाई जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये राजस्थान मिठाई है, वो है मलाई घेवर। आटे, मावे और मलाई से बनी घेवर मिठाई बहुत स्वादिष्ट होती है।

14.मधुरजन थोंगबा- मणिपुर

श्रेय: वराडा का किचेन

Photo of मणिपुर, India by Musafir Rishabh

गुलगुले की तरह दिखने वाली ये मिठाई बेसन से बनती है और इसको दूध में डुबोकर परोसा जाता है। ये मिठाई स्वाद में तो बहुत अच्छी है लेकिन मिठाई को देखकर साफ कहा जा सकता है कि इसे सोच-समझकर नहीं बनाया गया है।

13. सिंगोधी- उत्तराखंड

श्रेय: ट्विस्ट ऑफ फूड

Photo of उत्तराखंड, India by Musafir Rishabh

इस मिठाई को देखने पर लगता है कि ये या तो पान है या कुल्फी है। लेकिन ऐसा नहीं है, ये है उत्तराखंड की फेमस मिठाई, सिगोंधी। हो सकता है कि इस नाम को मैंने गलत लिखा हो, वैसे भी नाम चाहे जैसा लिख लो। लेकिन अगर आप उत्तराखंड से हैं और इस मिठाई के बारे में सुना भी नहीं है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। क्योंकि ये मिठाई सिर्फ कुमाऊं इलाके में बनती है।

12. पाल पोली- तमिल नाडु

श्रेय: माइ कुकिंग जर्नी

Photo of तमिल नाडु, India by Musafir Rishabh

अच्छे से तली हुई पूरी को दूध में डुबो दिया जाता है और फिर बन गई पाल पोली मिठाई। इतनी आसान होने के बावजूद ये मिठाई बहुत स्वादिष्ट होती है। इस स्वादिष्ट मिठाई में केसर, बादाम, पिस्ता के साथ और भी बहुत कुछ डाला जाता है।

11.नारिकोलर लड्डू- असम

श्रेय: इंडोबेस

Photo of असम, India by Musafir Rishabh

मिठाइयों की बात हो रही हो और लड्डू का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है? असम के नारियल के लड्डू बहुत ज्यादा मशहूर हैं। ये लड्डू बनते बड़ी आसानी से हैं लेकिन इनको आसानी से ना नहीं किया जा सकता।

10. चूरमा- हरियाणा

श्रेय: नेवी फूड्स

Photo of हरियाणा, India by Musafir Rishabh

अब हम जरा काम की बात कर लेते हैं। 10 सबसे अच्छी मिठाईयों के बारे में बात करते हैं। इन मिठाइयों में पहला नंबर है हरियाणा का। हरियाणा में बड़ी आसानी से बनने वाली मिठाई है, चूरमा। हालांकि चूरमा राजस्थान में दाल बाटी के साथ दिया जाता है। लेकिन हरियाणा के गेहूं के आटे के चूरे में देसी घी डाला जाता है। जिसके बाद जो खुशबू आती है और स्वाद होता है वो लाजवाब होता है।

9. मैसूर पाक- कर्नाटक

श्रेय: अप्पेटी

Photo of कर्नाटक, India by Musafir Rishabh

विदेशों में भारत की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली मिठाई मैसूर पाक बहुत फेमस है। ये मिठाई बहुत सारा घी, चीनी, इलायची, बेसन, आदि से मिलकर बनती है।

8.पुखलीन- मेघालय

श्रेय: रीबंस टू पास्ताज़

Photo of मेघालय, India by Musafir Rishabh

आपने शायद इस मिठाई के बारे में ना सुना हो, पहले मैंने भी इस मिठाई के बारे में नहीं सुना था। गुड़ से बनने वाली ये अजनबी मिठाई उस राज्य की देन है जहाँ देश में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

7. मालपुआ- झारखंड

श्रेय: इंडिया मार्क्स

Photo of झारखंड, India by Musafir Rishabh

पुखलीन की तरह बनने वाली ये मिठाई बहुत फेमस है। ये पश्चिमी भारत में नाश्ते की तरह प्रयोग की जाती है। पैनकेक जैसा दिखने वाना मालपुआ बहुत लाजवाब और लज़ीज़ होता है।

6. बासुन्दी- गुजरात

श्रेय: नैस्ले

Photo of गुजरात, India by Musafir Rishabh

आप इसे गुजराती खीर कह सकते हैं, लेकिन केवल गुजरात के लोग ही बेहतरीन खीर बना सकते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है बासुन्दी खीर। बासुन्दी मीठे गाढ़े दूध के साथ जायफल, इलायची और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाई जाती है औ पूरे देश को इस स्वाद से रूबरू कराती है।

5. बालूशाही- उत्तर प्रदेश

श्रेय: ऑल रेसिपी हियर

Photo of उत्तर प्रदेश, India by Musafir Rishabh

बालूशाही को शायद पहली बार बिहार के हरनौत में बनाया गया था लेकिन इस मिठाई को फेमस किया उत्तर प्रदेश ने। उत्तर प्रदेश की शादी में बालूशाही मिठाई के रूप में मिल ही जाती है। बालूशाही मैदे से बनती है और इसे देशी घी में सुनहरा रंग होने तक तला जाता है और फिर चाशनी में डुबो दिया जाता है।

4. शुफ्ता- जम्मू और कश्मीर

श्रेय: इंडोबेस

Photo of जम्मू और कश्मीर by Musafir Rishabh

जब लज़ीज़ व्यंजनों की बात करें तो कश्मीर का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। यहाँ की मिठाइयाँ भी बहुत स्वादिष्ट होती हैं। शुफ्ता ऐसी ही मिठाई है और इसमें वसा कम होता है। इसके बावजूद ये सबसे स्वादिष्ट मिठाइयों में से एक है। सूखे मेवों को चाशनी में डुबो कर शुफ्ता बनाया जाता है।

3. कुल्फी- दिल्ली

श्रेय: रेसिपीज हब्स

Photo of दिल्ली, India by Musafir Rishabh

कुल्फी हर किसी को पसंद है। इसका सबूत है इसका मिठाई में सबसे ऊपर रहना। यह भारतीय आइसक्रीम है जो गाढ़े दूध और मलाई से बनती है और जल्दी नहीं पिघलती है।

2. मिष्टी दोई- पश्चिम बंगाल

श्रेय: बंगाली क्विज़ीन

Photo of पश्चिम बंगाल, India by Musafir Rishabh

वैसे तो पश्चिम बंगाल की हर मिठाई को लिस्ट में सबसे उपर रखा जा सकता है, लेकिन मुझे एक चुनना था सो मैं रोशोगुल्ला को नहीं मिष्टी दोई को चुनूंगा। फिर भी बहस चल रही है कि रोशोगुल्ला बंगाल का है या ओडिशा से। इसलिए मैं इस मलाईदार मिठाई को चुनूंगा।

1. अमृतसरी जलेबी- पंजाब

श्रेय: कुकिंग शुकिंग

Photo of पंजाब, India by Musafir Rishabh

अगर मैं भोजन से संबंधित कोई भी लिस्ट बनाउँगा तो उसमें पंजाब का नाम सबसे आगे रहेगा। उसी खाने की भुलभुलैया पंजाब में अमृतसरी जलेबी भगवान के अमृत की तरह है। यहाँ की जलेबी सिर्फ मिठास नहीं देती, दिल को भी छूती है।

अगर मेरी इस लिस्ट में कोई मिठाई छूट गई हो तो अपने विचार और सुझाव नीचे दिए कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएँ।

आप भी अपनी ऐसी ही लिस्ट और यात्रा के अनुभव यहाँ लिखकर बाँट सकते हैं।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

यह आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Places to Visit in Telangana,Things to Do in Telangana,Telangana Travel Guide,Places to Visit in Sikkim,Things to Do in Sikkim,Places to Stay in Sikkim,Sikkim Travel Guide,Places to Visit in Maharashtra,Places to Stay in Maharashtra,Things to Do in Maharashtra,Maharashtra Travel Guide,Places to Visit in Bihar,Places to Stay in Bihar,Things to Do in Bihar,Bihar Travel Guide,Weekend Getaways from Chandigarh,Places to Visit in Chandigarh,Places to Stay in Chandigarh,Things to Do in Chandigarh,Chandigarh Travel Guide,Places to Visit in Kerala,Places to Stay in Kerala,Things to Do in Kerala,Kerala Travel Guide,Places to Visit in Nagaland,Things to Do in Nagaland,Nagaland Travel Guide,Places to Visit in Andhra pradesh,Places to Stay in Andhra pradesh,Things to Do in Andhra pradesh,Andhra pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Odisha,Places to Stay in Odisha,Places to Visit in Odisha,Things to Do in Odisha,Odisha Travel Guide,Places to Visit in Mizoram,Places to Stay in Mizoram,Things to Do in Mizoram,Mizoram Travel Guide,Places to Visit in Chhattisgarh,Places to Stay in Chhattisgarh,Things to Do in Chhattisgarh,Chhattisgarh Travel Guide,Places to Stay in Goa,Places to Visit in Goa,Things to Do in Goa,Goa Travel Guide,Places to Stay in Arunachal pradesh,Places to Visit in Arunachal pradesh,Things to Do in Arunachal pradesh,Arunachal pradesh Travel Guide,Places to Visit in Madhya pradesh,Places to Stay in Madhya pradesh,Things to Do in Madhya pradesh,Madhya pradesh Travel Guide,Places to Visit in Tripura,Places to Stay in Tripura,Things to Do in Tripura,Tripura Travel Guide,Places to Stay in Rajasthan,Places to Visit in Rajasthan,Things to Do in Rajasthan,Rajasthan Travel Guide,Places to Visit in Manipur,Things to Do in Manipur,Manipur Travel Guide,Weekend Getaways from Dungarpur,Places to Stay in Dungarpur,Places to Visit in Dungarpur,Things to Do in Dungarpur,Dungarpur Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Places to Visit in Tamil nadu,Places to Stay in Tamil nadu,Things to Do in Tamil nadu,Tamil nadu Travel Guide,Places to Visit in Assam,Places to Stay in Assam,Things to Do in Assam,Assam Travel Guide,Places to Stay in Haryana,Places to Visit in Haryana,Things to Do in Haryana,Haryana Travel Guide,Places to Visit in Karnataka,Places to Stay in Karnataka,Things to Do in Karnataka,Karnataka Travel Guide,Places to Visit in Meghalaya,Places to Stay in Meghalaya,Things to Do in Meghalaya,Meghalaya Travel Guide,Places to Visit in Jharkhand,Places to Stay in Jharkhand,Things to Do in Jharkhand,Jharkhand Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,Places to Visit in Uttar pradesh,Places to Stay in Uttar pradesh,Things to Do in Uttar pradesh,Uttar pradesh Travel Guide,Places to Visit in Jammu and kashmir,Places to Stay in Jammu and kashmir,Things to Do in Jammu and kashmir,Jammu and kashmir Travel Guide,Places to Visit in West bengal,Places to Stay in West bengal,Things to Do in West bengal,West bengal Travel Guide,Places to Stay in Punjab,Places to Visit in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,Places to Visit in Punjab,Places to Stay in Punjab,Things to Do in Punjab,Punjab Travel Guide,